27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में ठंड से छूटेगी कंपकंपी, पढ़िए राज्य में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Bihar Weather पूर्वानुमान के मुताबिक 22 जनवरी से 25 जनवरी के बीच राज्य में भर में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. दक्षिण की तुलना में उत्तर बिहार में भीषण शीत दिवस बनने के आसार हैं.

वायुमंडल में पश्चिम से पूर्व की ओर पूरी ताकत से चल रही ठंडी हवा (जेट स्ट्रीम) सतह की ओर आ रही है. इसके प्रभाव से रविवार को पूरे राज्य में जमा देने वाली ठंड का अहसास हुआ. साथ ही जबरदस्त शीतलहर महसूस हुई. यही वजह रही कि राज्य के न्यूनतम तापमान में दो से सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतर जगहों पर शीत दिवस की स्थिति बनी. इधर, पूर्वानुमान के मुताबिक 22 जनवरी से 25 जनवरी के बीच राज्य में भर में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. दक्षिण की तुलना में उत्तर बिहार में भीषण शीत दिवस बनने के आसार हैं. पछुआ और उत्तर-पछुआ का प्रवाह जारी रहेगा. कनकनी अधिक महसूस होगी.

राज्य में सबसे ठंडा रहा नवादा

रविवार को सूरज के दर्शन नाम मात्र के लिए अपराह्न तीन बजे के बाद करीब 10-15 मिनट के लिए हुए. शीत दिवस की स्थिति पटना, पूर्णिया, वाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, फारबिसगंज, मोतिहारी, शेखपुरा, गोपालगंज और पूसा आदि जगहों पर दर्ज की गयी. शेष जगहों पर भी कड़ाके की ठंड रही. उत्तरी बिहार में दक्षिण बिहार की तुलना में रविवार को अधिक ठंड महसूस हुई है. रविवार को बादल छाये रहे. हालांकि कोहरा कमजोर रहा. रविवार को राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस नवादा में दर्ज किया गया. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

वर्ग आठ तक के स्कूल व कोचिंग 23 तक बंद

ठंड के कारण पटना जिले के क्लास आठ तक के सभी सरकारी व निजीस्कूल ( प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) 23 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही वर्ग आठ तक के कोचिंग क्लासेस भीबंद रहेंगे. क्लास नौ से ऊपर कीपढ़ाई स्कूलों में सुबह नौ से दोपहर 3:30 बजे तक होगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. बोर्ड परीक्षा के लिए पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. इससे पहले 17 जनवरी से 20 जनवरी तक सभी क्लास आठ तक कीपढ़ाई बंद करने का आदेश जारी हुआ था.

Also Read: Ram Mandir: अमावा राम मन्दिर ने राम लला को दिए सोने का तीर-धनुष, जानें महावीर मन्दिर से मिले कितने करोड़…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें