37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह ने भाजपा को बिहार में आक्रमक रहने क्यों कहा? जानिए बीजेपी नेताओं को क्या दिलाया भरोसा..

गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार आए. पटना में पूर्वी क्षेत्रीय समिति की बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के कद्दावर नेताओं से मुलाकात की और उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंत्र दिए. अमित शाह ने क्या कुछ कहा, जानिए..

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पूर्वी क्षेत्रीय समिति की बैठक रविवार को पटना में की. बैठक के बाद राजकीय अतिथिशाला में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जातीय सर्वे के सवाल पर भी जवाब दिए. उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय गणना का भाजपा ने भी समर्थन किया था. यह निर्णय तभी किया गया, जब भाजपा बिहार सरकार में हिस्सेदारी थी. जब ये रिजोल्यूशन आया, तब बिहार में इसका समर्थन भी किया था. वहीं दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी अमित शाह मिले और उन्हें दिशा दिखाई. अमित शाह ने बीजेपी के कद्दावर नेताओं को यह भी बताया कि भाजपा को बिहार सरकार के खिलाफ कैसा रवैया रखना चाहिए.

अमित शाह ने दी भाजपा नेताओं को सलाह

राज्यों की पूर्वी क्षेत्रीय समिति बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक के बाद रविवार को राजकीय अतिथिशाला में बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. अगले साल की शुरुआत में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए उन्होंने पार्टी नेताओं को विपक्षी नेताओं के उठाये मुद्दों पर उचित और आक्रामक रुख रखने की सलाह दी. अमित शाह ने बिहार भाजपा के नेताओं को भरोसा दिलाया कि जरूरत के मुताबिक पार्टी के कार्यक्रमों के लिए समय-समय पर बिहार आते रहेंगे. बैठक के बाद वे देर शाम वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गये.

Also Read: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में 21 मुद्दों पर हुई चर्चा, बोले अमित शाह- उदारवादी सोच से सुलझेंगे मामले
अमित शाह ने और क्या मंत्र दिए..

पार्टी सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में अमित शाह ने कहा कि जाति गणना, विशेष राज्य, आरक्षण सहित तमाम मुद्दों पर खुल कर जनता के सामने केंद्र सरकार व पार्टी का पक्ष रखे. उन्होंने कहा कि विपक्ष की जनता को भ्रमित करने की मंशा सफल न होने दें. जाति गणना व आरक्षण सहित तमाम मुद्दे पर पार्टी का स्टैंड क्लियर है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 10 वर्षों के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं. लक्षित वर्ग तक योजनाओं को पहुंचाने पर ध्यान दें. इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लें. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भी आक्रामक रुख रखने की सलाह दी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा व हरि सहनी के अलावा संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया एवं प्रदेश कोर कमेटी के कई सदस्य शामिल हुए.

अमित शाह के साथ चार राज्यों की बैठक

गौरतलब है कि रविवार को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने की. इस बैठक में चार राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में खुद शामिल रहे जबकि तीन अन्य राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिसा और झारखंड ने अपने-अपने प्रतिनिधियों को बैठक में भेजा था. वहीं अमित शाह बिहार आए तो फिर एकबार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग ने जोर पकड़ा और जातीय गणना और आरक्षण का मुद्दा गरमाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें