अभी पांच राज्यों के चुनाव के बाद सरकार गठन होने के पूर्व ही चुनाव परिणाम विवादों में आ गये हैं. कोई ईवीएम से छेड़छाड़, तो कोई सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई बूथों पर ईवीएम ने पड़ चुके वोटों से अधिक परिणाम बताया.
दूसरी ओर जी न्यूज और तेज न्यूज एक ही समय ईवीएम की हैकिंग के बारे में विरोधाभासी समाचार प्रसारित करते हैं. भ्रष्टाचार में डूबे हमारे नेतागण स्वच्छ सरकार का नारा देते हैं, पर खुद सत्ता पाने के लिए राजनीतिक भ्रष्टाचार करने से गुरेज नहीं करते. ईवीएम में गड़बड़ी की बात पर चुनाव आयोग को स्वत: दखल देना चाहिए ताकि चुनाव आयोग की विश्वनीयता बनी रहे.
राजन राज, रांची