17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनियों से रंगदारी लेवी वसूलना गलत

कुछ दिनों से धनबाद में कार्यरत रूसी कंपनी का मामला सुर्खियों में है़ कंपनी का आरोप है कि वहां के विधायक उनसे रंगदारी मांग कर परेशान कर रहे हैं. सच में अगर ऐसा है तो यह सरासर गलत है. एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी जी मेक इन इंडिया, स्किल डेवलपमेंट जैसी योजनाएं ला रहे हैं और […]

कुछ दिनों से धनबाद में कार्यरत रूसी कंपनी का मामला सुर्खियों में है़ कंपनी का आरोप है कि वहां के विधायक उनसे रंगदारी मांग कर परेशान कर रहे हैं. सच में अगर ऐसा है तो यह सरासर गलत है.
एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी जी मेक इन इंडिया, स्किल डेवलपमेंट जैसी योजनाएं ला रहे हैं और दूसरी तरफ ऐसे नेता रंगदारी वसूलते हैं. एक तरफ मोदी जी बाहरी देशों को भारत में निवेश को आमंत्रित कर रहे हैं, तो दूसरी ओर कुछ नेता उन कंपनियों को यहां से जाने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में देश विकास की ओर कैसे अग्रसर होगा.
मेक इन इंडिया का सपना ऐसे सच नहीं हो सकता. सबकी भागीदारी बेहद जरूरी है़ याद रखें, जितना ज्यादा उद्योग होंगे, उतना ज्यादा रोजगार का सृजन होगा. जो भी इस तरह की बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी करवाई हो. ऐसे नेता जब लोगों को रोजगार नहीं दिला सकते, तो कम से कम रोजगार देनेवाली कंपनियों को तो न भगायें.
– पालूराम हेम्ब्रम, सालगाझारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें