Advertisement
राधे के साथ ‘मां’ न जोड़ें
इन दिनों मीडिया, खास कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों की सुर्खियों में छायी राधे मां को ‘मां’ का दरजा देकर मां शब्द को बदनाम किया जा रहा है. मां का अर्थ शायद राधे को नहीं मालूम है. मां, ममता, त्याग, नि:स्वार्थ भाव की जीती-जागती प्रतिमूर्ति होती है और पृथ्वी की तरह विशाल हृदय वाली होती […]
इन दिनों मीडिया, खास कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों की सुर्खियों में छायी राधे मां को ‘मां’ का दरजा देकर मां शब्द को बदनाम किया जा रहा है. मां का अर्थ शायद राधे को नहीं मालूम है.
मां, ममता, त्याग, नि:स्वार्थ भाव की जीती-जागती प्रतिमूर्ति होती है और पृथ्वी की तरह विशाल हृदय वाली होती है. हर दिन उनके नये-नये कारनामे सामने आ रहे हैं. और आये दिन जिस तरह से बड़े-बड़े नेता, हस्तियां राधे को मां का दर्जा देकर सम्मानित कर रही हैं, उन्हें शायद मां का अर्थ मालूम नहीं है.
मां कभी बिकिनी पहन कर सरेआम अश्लीलता नहीं परोसती है. मां तो अपने बच्चे को दूध भी पिलाती है तो अपनी इज्जत ढाक कर. मीडिया वालों से अनुरोध है कि राधे की अश्लीलता अब और न दिखाएं तथा राधे के साथ ‘मां’ शब्द को न जोड़ें, इससे कहीं न कहीं मां बदनाम हो रही है.
मीरा बैद्य, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement