देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए करों की चोरी पर रोक लगानी होगी, तभी देश का विकास होगा और राजस्व घाटा को रोका जा सकता है. खास कर आयकर में काफी चोरी होती है. तमाम रिपोर्ट के अनुसार, देश में काफी लोग आयकर रिटर्न नहीं भरते हैं, जिसके कारण सरकार को 60,000 करोड़ रु पये का राजस्व नहीं मिल पाता है.
कई लोग ऐसे भी हैं, जो आयकर रिटर्न तो भरते हैं, पर अपनी आय की सही जानकारी नहीं देते. सरकार हमारी आंतरिक और बाह्य सुरक्षा पर सालाना लाखों करोड़ रुपये खर्च करती है. भारतीय नागरिक होने की खातिर यह हमारा दायित्व होना चाहिए कि हम अपना आयकर सही समय में चुका कर देश के कल्याण-कार्यो में भागीदार बनें. एक अच्छा नागरिक बनने के लिए हमें देश के नियम- कानून का पालन करना चाहिये न कि उनसे मुंह फेर लेना चाहिए.
रेखा पांडे, पलामू