Advertisement
युवाओं के देश में पिछड़ रहीं महिलाएं
गत सप्ताह पहले यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड की वर्ल्ड पापुलेशन रिपोर्ट 2019 जारी हुई. रिपोर्ट के अनुसार भारत में 10 से 24 वर्ष की आयु की 36.5 करोड़ युवा आबादी रहती है, जो अमेरिका की कुल आबादी से ज्यादा है. वर्ष 2020 में भारत की औसत आबादी 29 वर्ष की होगी. भारत दुनिया का सबसे […]
गत सप्ताह पहले यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड की वर्ल्ड पापुलेशन रिपोर्ट 2019 जारी हुई. रिपोर्ट के अनुसार भारत में 10 से 24 वर्ष की आयु की 36.5 करोड़ युवा आबादी रहती है, जो अमेरिका की कुल आबादी से ज्यादा है. वर्ष 2020 में भारत की औसत आबादी 29 वर्ष की होगी. भारत दुनिया का सबसे युवा देश हो जायेगा, लेकिन जहां तक नीति की बात है, तो युवाओं में इसका अभाव है.
गरीब ग्रामीण सीमांत समुदायों की लड़कियों के पास न तो ऐसी सूचनाएं और न ही सेवाएं हैं कि वे शिक्षा व अधिकार के बारे में फैसला ले सकें. भारत के राष्ट्रीय परिषद स्वास्थ्य सर्वे 2015-16 के अनुसार बमुश्किल किशोर वय से निकलते ही ज्यादातर लड़कियां मां बन जाती हैं. वहीं, रोजगार में महिलाओं की भागीदारी कम है. बड़ी संख्या में जरूरतमंद महिलाएं शिक्षा और रोजगार से वंचित हैं.
प्रभाकर कुमार, पतौरा (मोतिहारी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement