झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का ध्यान इस प्रश्न की ओर ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास अभ्यर्थियों की बहाली आखिर कब होगी? जिस तरह से सरकार लगभग हर रोज नये-नये आदेश जारी कर रही है, उससे तो यही लगता है कि सरकार इस बहाली प्रक्रिया को पूरा ही नहीं करना चाहती है.
क्या सरकार के मुखिया और शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उन अभ्यर्थियों की मनोदशा को समझ भी नहीं सकते, जो सालों से शिक्षक बनने की आस लगाये बैठे हैं. इस मामले में क्या हमें अन्य राज्यों से सबक लेने की जरूरत नहीं है? आखिर हर बार बहाली को इतना पेचीदा क्यों कर दिया जाता है कि टेट रद्द होने के कगार पर पहुंच जाता है? राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले हजारों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का जिम्मेवार कौन है?
रितेश बक्शी, रातू रोड, रांची