लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिली, वहीं सत्ता में भाजपा की दस साल बाद वापसी हुई है. जहां एक राजनीतिक खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ खुशी का माहौल है. अपने ही गढ़ उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बस दो सीटें ही मिलीं, (अमेठी और रायबरेली में).
यहां बसपा का तो खाता भी नहीं खुला. साफ है, कश्मीर से कन्याकुमारी तक नरेंद्र मोदी की बही आंधी ने सबको जमीन से उखाड़ फेंका. इसलिए हम कह सकते हैं कि देश को इंदिरा गांधी के बाद कोई दबंग नेता मिला है, तो वह हैं नरेंद्र मोदी जी. इस राजनीतिक दबंग नेता से देश को विकास और सुशासन की उम्मीद है.
यह भी उम्मीद है कि पाकिस्तान और चीन जैसे देशों के प्रति हमारा रवैया सख्त होगा. यही नहीं, हम अपने बाजार दुनिया के लिए कितना ही क्यों न खोल दें, पर अपने कामगारों का हक मरने नहीं देंगे और अपने उत्पादों को नष्ट नहीं होने देंगे.
रोहित शर्मा, डाल्टेनगंज