37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भव्य एयरपोर्ट हैदराबाद को दे रहा नयी पहचान

रामोजी राव फिल्म सिटी के बाद हैदराबाद का भव्य एयरपोर्ट को देखना अद्भुत है. दो बड़े रनवे, विशाल लाउंज, प्रतिदिन सैकड़ों उडानें और प्रतिदिन पचास हजार लोगों को ले जाने और लाने वाला राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद को अलग पहचान दे रहा है़ करीब 10 साल पहले हैदराबाद के बेगमपेट इलाके में एयरपोर्ट हुआ […]

रामोजी राव फिल्म सिटी के बाद हैदराबाद का भव्य एयरपोर्ट को देखना अद्भुत है. दो बड़े रनवे, विशाल लाउंज, प्रतिदिन सैकड़ों उडानें और प्रतिदिन पचास हजार लोगों को ले जाने और लाने वाला राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद को अलग पहचान दे रहा है़ करीब 10 साल पहले हैदराबाद के बेगमपेट इलाके में एयरपोर्ट हुआ करता था, जहां से देश के चुनिंदा शहरों के लिए ही घरेलू उडानें उपलब्ध थी़ं पटना या रांची से हैदराबाद जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट ही विकल्प थे़, पर अब दृश्य बदल चुका है़ शमशाबाद इलाके में पहाड़ को काट कर बनाये गये इस विशाल एयरपोर्ट से प्रतिदिन देश-विदेश की 196 जहाजें उतरती हैं.

इतनी ही दूसरे जगहों के लिए उड़ान भरती है़ं पचास हजार लोग प्रतिदिन यहां उतरते और जाते हैं. एयरपोर्ट पर एक विशाल और खूबसूरत शाॅपिंग कॉम्पलेक्स भी है़ यहां सौ से अधिक देशी और विदेशी ब्रांडेड कंपनियों के शो रूम 24 घंटे खुले होते हैं. हैदराबाद बिरयानी के लिए भी प्रसिद्ध है़ यहां से प्रतिदिन दुबई समेत मिडिल ईस्ट के देशों में बिरयानी जाती है़

एयरपोर्ट के बाहर खुला माहौल यात्रियों के लिए सुकून भरा है़ गाड़ियों की लंबी कतारें, पर थोड़ी भी अव्यवस्था नहीं. प्रस्थान व आगमन के अलग रास्ते बनाये गये हैं. एयरपोर्ट से पटना-रांची के लिए घरेलू उड़ान के अलावा लंदन, दुबई, शारजाह, कुआलालंपुर, हांगकांग, अबुधाबी, बहरीन, कुवैत, जेद्दा, सिंगापुर, कोलंबो, बैंकॉक की उडानें भी प्रतिदिन है़ं

एयरपोर्ट के बाहर दोनों ओर चौड़ी सड़कें. किनारे नारियल के पेड़ और सुंदर फूलों की क्यारियां एयरपोर्ट की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं. आउटर रिंग रोड से एयरपोर्ट की ओर जाने वाली मुख्य सड़क रात में रोशनी से नहायी होती है़ यों तो हैदराबाद भी देश के आम शहरों की तरह ट्रैफिक के बोझ से दबा हुआ है़,

पर शहर से एयरपोर्ट पहुंचने में इसका आभास नहीं होता़ सडकें इतनी हैं कि शहर से एयरपोर्ट की दूरी करीब पचास मिनट में तय कर ली जाती है़ रामोजी फिल्म सिटी रंगारेड्डी जिले में है. जब मैंने अपने ड्राइवर को कहा कि सुबह छह बजे तक एयरपोर्ट पर बोर्डिंग कर लेनी है, तो उसने कहा-नो प्रोब्लम़ सुबह हम सवा पांच बजे फिल्म सिटी से बाहर निकले और आराम से छह बजे के पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे़

सभी सरकारें एक जैसा ही करती हैं काम

तेलंगाना की सरकार कैसा काम कर रही, जब हमने यह सवाल ड्राइवर से किया, तो उसका जवाब था- साहब, सरकारें सब एक ही जैसी काम करती है़ं कहां, कोई नया कर रहा़ उसकी बातों में स्थानीय सरकार के प्रति कोई उत्साह नहीं था, पर देश की राजनीति पर नजर रखने वाला यह आम शख्स अपनी छोटी-सी बात में ही बहुत कुछ कह गया़ हैदराबाद शहर आइटी सेक्टर के लिए भी जाना जाता है़ आइटी की डिग्री लिए युवाओं की बड़ी संख्या एयरपोर्ट पर दिख जाती है़ दिनभर की थकान से उबरने के लिए शहर का हुसेन सागर झील सुकून भरी जगह है़ यहां बोटिंग करने का अलग ही अनुभव है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें