36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोरिक महोत्सव के मौके पर लोरिक की ललकार पुस्तक का किया गया विमोचन

सुपौल : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य और जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आहूत लोरिक महोत्सव 2020 में मंगलवार को लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार के द्वारा लिखित पुस्तक “लोरिक की ललकार” का विमोचन किया गया. जिला पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण […]

सुपौल : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य और जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आहूत लोरिक महोत्सव 2020 में मंगलवार को लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार के द्वारा लिखित पुस्तक “लोरिक की ललकार” का विमोचन किया गया. जिला पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, एसडीओ मो कयूम अंसारी, एसडीपीओ विद्यासागर, बीडीओ राहुल राज, पुलिस निरीक्षक वासुदेव राय, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह आदि द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया.

मौके पर डीएम श्री कुमार ने कहा कि आम-आवाम के सराहनीय योगदान के कारण लोरिक महोत्सव का आयोजन सफल रहा. लोरिक की वीरता और विचार पर आधारित पुस्तक लोरिक की ललकार वर्तमान समाज के लिए काफी प्रेरणादायक है.
पुस्तक के माध्यम से लेखक के द्वारा सामाजिक कुरीति और अंधविश्वास पर चोट किया गया है. पुलिस अधीक्षक श्री पोरिका ने कहा कि लोरिक की ललकार वीर लोरिक के विचारों को संरक्षित करने के उदेश्य से काफी महत्वपूर्ण है. पुस्तक में धर्म से लेकर स्वच्छता को उचित स्थान दिया गया है.
डीएसपी विद्यासागर ने कहा कि लोरिक की ललकार भारतीय विरासत को संरक्षित करने हेतु अहम भूमिका का निर्वहन करेगी. डॉ अमन कुमार ने कहा कि लोरिक की ललकार पुस्तक जनचेतना व जनशिक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर साबित होगी. पुस्तक के द्वारा लोक देवता और जनकवि डाक का विस्तृत वर्णन किया गया है. जनकवि डाक का जन्मस्थली सुपौल जिला के कुनौली डगमारा रहा है.
जिसे अखंड भारत के कृषि वैज्ञानिक व मौसम वैज्ञानिक के रूप में ख्याति मिली थी. इस मौके पर जगदीश प्रसाद यादव, ह्रदय नारायण मुखिया, नरेश दास, सुधीर मिश्र, भगवानदत्त यादव, प्रो अमरेन्द्र कुमार भाष्कर, केशव कुमार, कृष्णदेव ठाकुर, मनोज कुमार, प्रवीण गोविन्द, सुधीर यादव, अरुण यादव, देवेन्द्र यादव, रामचन्द्र कामत, शम्भू यादव, फुलेन्द्र यादव, जीतेन्द्र कुमार झा, प्रीतम कुमार चौधरी, हरिबोल यादव, नरेश कुमार, छविकांत मेहता, राजेन्द्र प्रसाद, रामबिलाश यादव, प्रकाश कुमार लालू, बुचन यादव, जयप्रकाश, रासबिहारी, मोहन मंडल, ललित यादव, घनश्याम दास, सचिन्द्र शर्मा, हरेराम मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें