32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चाकुलिया की नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मना समारोह

बहरागोड़ा : चाकुलिया के नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसायटी की अोर से बहरागोड़ा के मानुषमुरिया स्थित मध्य विद्यालय मैदान में स्वतंत्रता दिवस अनोखे अंदाज में मनाया गया. सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति के बीच 20 फूट का राष्ट्रीय ध्वज 50 फूट की उंचाई पर फहराया गया. इसके साथ ही मैदान के चारों ओर 72 राष्ट्रीय ध्वज […]

बहरागोड़ा : चाकुलिया के नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसायटी की अोर से बहरागोड़ा के मानुषमुरिया स्थित मध्य विद्यालय मैदान में स्वतंत्रता दिवस अनोखे अंदाज में मनाया गया. सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति के बीच 20 फूट का राष्ट्रीय ध्वज 50 फूट की उंचाई पर फहराया गया. इसके साथ ही मैदान के चारों ओर 72 राष्ट्रीय ध्वज फहराये गये.

भारत माता के जयकारे से इलाका गूंज उठा. चाकुलिया के वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी चंद्र कुमार मिश्रा, सोसायटी के संरक्षक सह भाजपा नेता समीर महंती तथा अन्य लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी. मौके पर आकर्षक आतिशबाजी की भी की गयी. स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

स्वतंत्रता सेनानी ने उड़ाये गुब्बारे
स्वतंत्रता सेनानी चंद्र कुमार मिश्रा और समीर महंती ने कार्यक्रम की शुरुआत गुब्बारा उड़ा कर किया. गुब्बारों पर झंडा ऊंचा रहे हमारा की तख्ती लगी थी. सैकड़ों पुरुष और महिलाओं ने ताली बजा कर भारत माता की जय का नारा लगाया. स्वतंत्रता सेनानी श्री मिश्रा, समीर महंती, मिहिर कुमार साधु, शंभुनाथ भोल, सुभाष चंद्र जेना, पीयूष कांति दे, शशांक शेखर बारिक, निशित बंद, दीनबंधु खाटुआ, अमरेश भोल, दिनेश सिंह, देवानंद सिंह, सुमित लोधा, सुनील बेरा, श्रीनाथ मुर्मू, मनींद्र नाथ पालित, संतोष घोष, शिव शंकर पोलाई, संध्यारानी सरदार, कृष्णा पाल, सुनाराम हांसदा समेत अन्य लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
… और पुरानी यादें ताजा हो गयीं
झंडोत्तोलन के बाद वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी चंद्र कुमार मिश्रा काफी प्रसन्न नजर आये. वे काफी दिनों बाद मानुषमुड़िया आये थे. सो पुराने साथियों से मिलने का अवसर मिला. श्री मिश्रा मिहीर कुमार साधु समेत अन्य बुजुर्गों से मिले. कभी हाथ मिलाया, तो कभी गले मिले. बात करते-करते उनकी आंखे खुशी से झलक पड़ी. इन बुजुर्गों की पुरानी यादें ताजा हो गयीं. एक दूसरे का हाल जाना. एक-दूसरे से खूब बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें