25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बारिश के बीच सिलीगुड़ी क्रिकेट लवर्स कप का आगाज

पहले दिन चार महिला टीमों के बीच खेले गये टी-20 मैच एसएमकेपी ने सिक्किम चैम्प्स को हराया कोलकाता की बीडब्ल्यू सीसी ने नागालैंड को हराया सिलीगुड़ी : झमाझम बारिश के बीच रविवार को सिलीगुड़ी क्रिकेट लवर्स कप-19 का आगाज दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब के मैदान में हुआ. सिलीगुड़ी क्रिकेट लवर्स एंड प्लेयर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित […]

  • पहले दिन चार महिला टीमों के बीच खेले गये टी-20 मैच
  • एसएमकेपी ने सिक्किम चैम्प्स को हराया
  • कोलकाता की बीडब्ल्यू सीसी ने नागालैंड को हराया
सिलीगुड़ी : झमाझम बारिश के बीच रविवार को सिलीगुड़ी क्रिकेट लवर्स कप-19 का आगाज दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब के मैदान में हुआ. सिलीगुड़ी क्रिकेट लवर्स एंड प्लेयर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित महिला टी-20 टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पर्यटन मंत्री गौतम देव बारिश की वजह से नहीं पहुंचे सके.
उनकी जगह पर टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष सह नॉर्थ बंगाल स्पोर्ट्स बोर्ड के वाइस चेयरमैन नांटू पाल ने बल्ला भांजकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. टूर्नामेंट कमेटी के उपाध्यक्ष अखिल विश्वास, बबलू तालुकदार, सचिव अभिजीत कर्मकार, कोषाध्यक्ष अभिषेक चक्रवर्ती, आयोजक कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, सचिव कौशिक घोष ने महिला खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की.
झमाझम बारिश के बीच पहला मैच सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद (एसएमकेपी) व सिक्किम चैम्प्स की टीम के बीच काफी रोमांचक रहा. एसएमकेपी ने सिक्किम चैम्प्स को सात विकेट से हरा दिया. एसएमकेपी की खिलाड़ियों ने मात्र सात ओवर में तीन विकेट खोकर 82 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
सिक्किम चैम्प्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट खोकर मात्र 78 रन ही बना पायी. एसएमकेपी की रीचा घोष मैन ऑफ द मैच रहीं. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 18 गेंदों पर 33 रन बनाये. बारिश के चलते मैच 15-15 ओवर का कर दिया गया था.
दूसरा मैच बीडब्ल्यू सीसी कोलकाता एवं नागालैंड क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के बीच हुआ. एनसीए की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मात्र 43 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने मात्र 4.4 ओवर में बिना विकेट गंवाये 47 रन बनाकर अासान जीत दर्ज की. कोलकाता टीम की निशा माझी मैन ऑफ द मैच चुनी गयी. निशा ने चार ओवर में मात्र पांच रन देकर चार विकेट झटके.
आयोजक कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि सोमवार को पहला मैच कोलकाता के विवेकानंद वुमेंस सीसीसी एवं बिहार के क्रिकेट अकादमी के बीच होगा. जबकि दूसरा मुकाबला कोलकाता के आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स और नेपाल के यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें