32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सिलीगुड़ी : जेईई मेंस में द क्वालीफायर के 30 छात्र हुए सफल

सिलीगुड़ी : जेईई मेंस में दी क्वालीफायर के 30 छात्रों ने सफलता दर्ज की है. यहां के छात्रों ने 99.36, 96.7, 96.58,92.46 प्रतिशत तक अंक लाया है. संस्थान के प्रबंध निदेशक आदित्य केजरीवाल ने बताया कि मुकेश कुमार सिंह ने सर्वाधिक 99.36 प्रतिशत अंक हासिल किया. वहीं दिव्यांश कुमार 96.7, लवलेश कुमार 96.58, आशीष कुमार […]

सिलीगुड़ी : जेईई मेंस में दी क्वालीफायर के 30 छात्रों ने सफलता दर्ज की है. यहां के छात्रों ने 99.36, 96.7, 96.58,92.46 प्रतिशत तक अंक लाया है. संस्थान के प्रबंध निदेशक आदित्य केजरीवाल ने बताया कि मुकेश कुमार सिंह ने सर्वाधिक 99.36 प्रतिशत अंक हासिल किया.

वहीं दिव्यांश कुमार 96.7, लवलेश कुमार 96.58, आशीष कुमार 92.46, पुष्परत्न 88.58, कृष्णा सरावगी 83.39,आदित्य आनंद 80.95,जयंत ठाकुर 77.7 तथा गुलशन कुमार 66 प्रतिशत अंक लाने में सफन रहे. करीब 30 छात्रों ने सफलता अर्जित कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है.

इस अवसर पर छात्रों ने संस्थान के शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं समयबद्ध तरीके से तैयारी को अपनी सफलता का मूलमंत्र बताया. आदित्य केजरीवाल ने सभी शिक्षकों को बधाई दी एवं उनके कर्तव्य परायणता की सराहना की.संस्थान के केंद्र प्रमुख धीरज कुमार ने सभी छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

उन्होंने तथा प्रवीण गोयल ने उत्तरोत्तर विकासोन्मुख रिजल्ट के लिए संस्थान के अध्यापक भारत भूषण, इंजीनियर अरुण चौबे, अमर कुमार झा, इंजीनियर सौरभ वर्मा एवं विपिन कुमार के कुशल दिशा निर्देशन की प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें