36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान, हरी सब्जियों की कीमतों में लगी आग

रांची : हरी सब्जियों की कीमतों में आग लगी हुई है. बारिश से सब्जियों की फसल को नुकसान होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. आलू 20 रुपये किलो मिल रहा है. कद्दू और कोंहड़ा को छोड़ कर अन्य हरी सब्जियां 40 रुपये किलो मिल रही हैं. ऐसे में लोगों को समझ में नहीं […]

रांची : हरी सब्जियों की कीमतों में आग लगी हुई है. बारिश से सब्जियों की फसल को नुकसान होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. आलू 20 रुपये किलो मिल रहा है. कद्दू और कोंहड़ा को छोड़ कर अन्य हरी सब्जियां 40 रुपये किलो मिल रही हैं. ऐसे में लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर क्या खायें. कई घरों में आलू और चना की सब्जी से काम चलाया जा रहा है.
प्याज, फूलगोभी, भिंडी और बींस हाफ सेंचुरी पर
खुदरा बाजार में प्याज की कीमत कम नहीं है. प्याज के अलावा फूलगोभी, भिंडी और बींस हाफ सेंचुरी पर है. वहीं थोक बाजार में प्याज 32-35 रुपये, फूलगोभी 40 रुपये, भिंडी 35 रुपये और बींस 45 रुपये किलो मिल रहे हैं.
परवल, बैंगन और झिंगी पहुंचे 40 रुपये किलो
परवल, बैंगन और झिंगी भी भाव खा रहा है. इनकी कीमत 40 रुपये किलो है. वहीं, करैला और शिमला मिर्च 80 रुपये किलो मिल रहा है. इसी प्रकार पालक साग, पत्ता गोभी, मूली, कुंदरी और खीरा खुदरा बाजार में 30 रुपये किलो मिल रहे हैं.
रांची में इन जगहों से हो रही है सब्जियों की आवक
वर्तमान में छत्तीसगढ़ से शिमला मिर्च, बंगाल, रायपुर और झारखंड से कद्दू, बिहार और बंगाल से भिंडी, बिहार से फूलगोभी, लोकल बाजार से बींस, बंगाल और छत्तीसगढ़ से करैला, बंगाल से परवल और ओल, लोहरदगा से पत्तागोभी की आवक हो रही है.
क्या कहते हैं विक्रेता
पिठोरिया के प्रगतिशील किसान दिलेश्वर साहू कहते हैं कि बार-बार बारिश होने से तैयार फसल और खेत में लगी नयी फसलों को नुकसान हुआ है. फूलगोभी, पत्तागोभी, पालक, धनिया पत्ता, बैंगन, टमाटर को नुकसान हुआ है. थोक विक्रेता अरमान कहते हैं कि लोकल सब्जियों की आवक कम हुई है. वहीं बिहार में बाढ़ आने से कई सब्जियां बंगाल और छत्तीसगढ़ से आ रही हैं. इस कारण भी कीमतों में इजाफा हुआ है. अभी कीमत कम होने में समय लगेगा.
राजधानी में सब्जियों के भाव
सब्जी खुदरा थोक
आलू 18-20 13-15
प्याज 50 32-35
फूलगोभी 50 40
भिंडी 50 35
बींस 50 45
बैंगन 40 30
झिंगी 40 38
करैला 80 —
शिमला मिर्च 80 65
कच्चा केला 30 20
कद्दू 20-30 18
कुंदरी 30 18
मूली 30 25
पत्ता गोभी 30 20
परवल 40 32
काेंहड़ा 20 12
टमाटर 40 25
पालक 30 20
खीरा 30 18-20

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें