36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

834 करोड़ की 17 योजनाओं को दी गयी स्वीकृत

रांची : योजना प्राधिकृत समिति ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 834.56 करोड़ रुपये लागत की कुल 17 योजनाओं की स्वीकृति दी. विकास आयुक्त अमित खरे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चतरा जिले के इटखोरी में 30 बेड के अस्पताल और सड़क से जुड़ी योजनाओं की स्वीकृति दी गयी. सड़कों की योजनाएं रांची, हजारीबाग, […]

रांची : योजना प्राधिकृत समिति ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 834.56 करोड़ रुपये लागत की कुल 17 योजनाओं की स्वीकृति दी. विकास आयुक्त अमित खरे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चतरा जिले के इटखोरी में 30 बेड के अस्पताल और सड़क से जुड़ी योजनाओं की स्वीकृति दी गयी. सड़कों की योजनाएं रांची, हजारीबाग, गोड्डा, देवघर, साहेबगंज, दुमका, बोकारो, गुमला और चाईबासा से संबंधित हैं.
स्वीकृत योजनाओं का ब्योरा
चतरा जिला के इटखोरी में 6़ 68 करोड़ की लागत से 30 बेड का अस्पताल
उज्ज्वला योजना मेें 1.37 करोड़ के खर्च की स्वीकृति
हजारीबाग जिला में इचाक मोड़ (एनएच 30 पर)डुमरांव–बहीमर सड़क ग्रामीण विकास से पथ निर्माण को देने और 58.97 की लागत से विकसित करने की स्वीकृति
कोडरमा जिला में बेको –मखमारगो को आरइओ से लेकर पथ निर्माण को देने व पुलिया निर्माण के लिए 26.07 करोड़ के खर्च की स्वीकृति.
गोड्डा में भगैया–फिरोजपुर, मेहरमा– वाजिदपुर –बुढासन (झारखंड–बिहार सीमा) पथ, वाजिदपुर–खिरौंदी लिंक पथ , मेहरमा –वाजिदपुर–बुढासन (झारखंड–बिहार सीमा) सड़क के लिए 72.49 करोड़ स्वीकृत
रामगढ़ में पतरातू–बड़कागांव पथ का सौंदाडीह –उरीमारी पथ का अंश (13.147 किमी), बोतल मोड़ लिंक (0.65 किमी) सहित (कुल 13.798 किमी)के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 31.72 करोड़ स्वीकृत.
देवघर में खागा (जामा–जामताड़ा पथ पर)–फुटानी चौक–दिगरी (सारठ–करमाटाड़ पथ पर) फुटानी चौक–डुमरिया मोड़ , डुमरिया मोड़–महापुर पथ (सारठ–करमाटाड़ पथ पर) (कुल लंबाई 28.578 किमी) आरइओ से पथ निर्माण को देने व विकास पर 61.98 करोड़ के खर्च की स्वीकृति.
गुमला में छारदा (सिसई–भंडरा पथ पर) से पूसो (कुर्गी– लालपुर –पूसो–कोरांबो-पथ पर) पथ भाया भूरसो, पहामू, कोटारी, बोरो एवं पकड़िया (कुल लम्बाई 17.665 किमी) सड़क को आरइओ से लेकर पथ निर्माण को देने और मजबूतीकरण पर 39.37 करोड़ के खर्च की स्वीकृति.
साहेबगंज में महाराजपुर से शर्मापुर पथ भाया तालझारी–कल्याणचक –पंडरिया मोड़–तीनपहाड़–बांकुडीह (कुल लंबाई 37.255 किमी) सड़क को आरइओ से लेकर पथ निर्माण को देने और मजबूतीकरण पर 35.20 करोड़ खर्च करने की स्वीकृति.
झारखंड त्वरित पथ विकास कार्यक्रम के तहत रांची –मुरी पथ के विकास के लिए यूटिलिटी सर्विस हटाने के लिए 35.20 करोड़ की स्वीकृति.
चाईबासा में जगन्नाथपुर मोंगरा–स्वांबा –माइल्पी–बरकेला पथ (कुल लंबाई 44.420 किमी) को आरइओ से लेकर पथ निर्माण को देने और मजबूतीकरण पर 173.99 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति.
दुमका में शिकारीपाड़ा–राजबंध (बुटबेरिया–मुर्गाबनी–पश्चिम बंगाल सीमा पथ पर) पथ (कुल लंबाई 9.915 किमी) को आरइओ से लेकर पथ निर्माण को देने और विकास पर 31.38 करोड़ खर्च करने की स्वीकृति.
दुमका में रघुनाथपुर –बरमसिया पथ (कुल लंबाई 26.525 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 49.13 करोड़ की स्वीकृत.
दुमका में टोंगरा –बलकांडी –जयतारा–महेश भाटन पथ (कुल लंबाई 21.619 किमी) को आरइओ से लेकर पथ निर्माण को देने और विकास के लिए 61.98 करोड़ की स्वीकृति.
बोकारो में भंडारीडीह एवं तुपकाडीह के बीच दामोदर नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण (चंद्रपुरा–गोमिया पथ एवं जैना मोड़–फुसरो पथ को जोड़नेवाले पहुंच पथ )के लिए 40.08 करोड़ स्वीकृत.
गुमला में पोकला -पोकला रेलवे स्टेशन–कुम्हारी पथ (कुल लंबाई 21.950 किमी) को आरइओ से लेकर पथ निर्माण को देने और विकास पर 51.41 करोड़ के खर्च की स्वीकृति.
पूर्वी सिंहभूम में पिताजोड़ी(एनएच 33 पर) – घुड़ाबांधा पथ (कुल लंबाई 17.15 किमी) को आरइओ से लेकर पथ निर्माण को देने और विकास पर 56.99 करोड़ के खर्च की स्वीकृति.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें