37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दो अस्पतालों को जुर्माना लगा किया गया निलंबन मुक्त

रांची़ : अायुष्मान भारत योजना के तहत निलंबित दो अस्पतालों को निलंबन मुक्त कर दिया गया है. इन अस्पतालों को जुर्माना लगाते हुए निलंबन मुक्त किया गया है. चाईबासा स्थित मुंध्रा अस्पताल और गोड्डा स्थित गोड्डा अस्पताल को निलंबन मुक्त किया गया है. साथ ही इन पर पांच गुना जुर्माना भी लगाया गया है. इससे […]

रांची़ : अायुष्मान भारत योजना के तहत निलंबित दो अस्पतालों को निलंबन मुक्त कर दिया गया है. इन अस्पतालों को जुर्माना लगाते हुए निलंबन मुक्त किया गया है. चाईबासा स्थित मुंध्रा अस्पताल और गोड्डा स्थित गोड्डा अस्पताल को निलंबन मुक्त किया गया है. साथ ही इन पर पांच गुना जुर्माना भी लगाया गया है. इससे संंबंधित आदेश झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के अपर कार्यकारी निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव ने जारी कर दिया है.

गौरतलब है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम जय) के तहत चाईबासा का मुंध्रा अस्पताल सूचीबद्ध था. अस्पताल द्वारा योजना के तीन लाभुकों से 9350 रुपये की वसूली की गयी थी. जबकि लाभुकों का नि:शुल्क इलाज किया जाना है. विभाग द्वारा इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा गया था.

पर संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने के कारण वसूली गयी राशि की पांच गुना राशि 46750 रुपये झारखंड आरोग्य सोसाइटी के नाम से जमा करने का आदेश देते हुए इन्हें निलंबन मुक्त किया गया है. इसी तरह गोड्डा अस्पताल गोड्डा को 31200 रुपये का अर्थदंड लगाते हुए निलंबन मुक्त किया गया है. दोनों अस्पतालों को एबी पीएम जय योजना के तहत मरीजों के इलाज करने की अनुमति भी प्रदान की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें