36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : सात ने पर्चा खरीदा, दो निर्दलीय ने किया नामांकन

रांची : लोकसभा चुनाव के लिए दो निर्दलीय प्रत्याशी ने निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे के समक्ष नामांकन किया. नामांकन करने वालों में सतीश सिंह और राजेश कुमार शामिल हैं. सतीश सिंह ने दो सेटों में परचा दाखिल किया. वहीं, विद्याधर प्रसाद (बहुजन समाजवादी पार्टी), कामेश्वर प्रसाद साव (निर्दलीय), राजेश महतो (निर्दलीय), राजू […]

रांची : लोकसभा चुनाव के लिए दो निर्दलीय प्रत्याशी ने निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे के समक्ष नामांकन किया. नामांकन करने वालों में सतीश सिंह और राजेश कुमार शामिल हैं.
सतीश सिंह ने दो सेटों में परचा दाखिल किया. वहीं, विद्याधर प्रसाद (बहुजन समाजवादी पार्टी), कामेश्वर प्रसाद साव (निर्दलीय), राजेश महतो (निर्दलीय), राजू महतो (निर्दलीय), अमित साहू (भारतीय माइनोरिटी सुरक्षा महासंघ), मुख्तार अहमद (निर्दलीय) और अंजनी पांडेय (आदिवासी किसान मजदूर पार्टी) ने नामांकन पत्र खरीदे.
दोनों प्रत्याशी लखपति, एक नौवीं पास, दूसरा ग्रेजुएट : अब तक रांची लोकसभा सीट के लिए कुल चार नामांकन किये जा चुके हैं. इससे पूर्व 12 अप्रैल को दो निर्दलीय प्रत्याशी अरशद अयूब व जयप्रकाश प्रसाद ने नामांकन किया है.
15 अप्रैल को नामांकन करने वाले दोनों प्रत्याशी भी लखपति हैं. इनमें राजेश कुमार नौंवी पास हैं और व्यापारी हैं. वर्तमान में उनके पास 1,55,551 रुपये नगद व आठ लाख मूल्य की अचल संपत्ति है. वहीं दूसरी ओर सतीश कुमार व उनकी पत्नी के पास 26,42,098 रुपये की चल व 36 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. सतीश कुमार ग्रेजुएट व बीएड की डिग्री प्राप्त किये हैं. वर्तमान में उनका अपना व्यापार है.
चुनावी ड्यूटी से लौटे सोन, काम शुरू किया
रांची़ पथ निर्माण व राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन चुनावी ड्यूटी से लौट आये हैं. यहां आकर उन्होंने कार्यभार भी संभाल लिया है. सोमवार को उन्होंने कई संचिकाअों का निष्पादन भी किया. उन्हें चुनावी ड्यूटी में आंध्र प्रदेश भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें