25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : रजिस्ट्रार, प्रसार शिक्षा निदेशक, डीन पीजी सहित कई कर्मचारी नेताओं का तबादला

रांची : बिरसा कृषि विवि में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. अफसरों के साथ-साथ कई कर्मचारी नेताअों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. विवि में कई वर्षों के बाद भारी पैमाने पर किये गये बदलाव से हड़कंप मच गया है. हालांकि सभी स्थानांतरण अादेश सात से नौ मार्च 2019 तक के हैं. […]

रांची : बिरसा कृषि विवि में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. अफसरों के साथ-साथ कई कर्मचारी नेताअों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. विवि में कई वर्षों के बाद भारी पैमाने पर किये गये बदलाव से हड़कंप मच गया है. हालांकि सभी स्थानांतरण अादेश सात से नौ मार्च 2019 तक के हैं. विवि में लगभग सभी पद प्रभार पर चल रहे हैं.
कुलपति के आदेश से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. रजिस्ट्रार डॉ एन कुदादा को हटा कर उनकी जगह वानिकी संकाय के डॉ महादेव महतो को रजिस्ट्रार बनाया गया है. जबकि वानिकी संकाय के डीन का प्रभार कुलपति ने स्वयं रखा है. इसी प्रकार डॉ जे उरांव को प्रसार शिक्षा निदेशक के पद से हटा कर उन्हें डीन पीजी बनाया गया है.
डॉ जेडए हैदर को बायोटेक्नोलॉजी में रखा गया है. डॉ एमपी सिन्हा को वेटनरी कॉलेज का प्रभारी डीन बनाया गया है. वहीं दिल्ली से आये डॉ आरएस कुरेल को प्रसार शिक्षा का एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है. जबकि व डॉ सोहन राम को हटा दिया गया है. कृषि संकाय की डॉ कुमुद सिंह को केवीके का इंचार्ज बनाया गया है.डॉ सिंह अनुबंध पर हैं.
डॉ सुशील प्रसाद को रिसर्च विभाग का एडिशनल डायरेक्टर के पद से हटा दिया गया है. कृषि डीन डॉ एमएस यादव को हॉर्टिकल्चर विभाग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. डॉ केके झा को हॉर्टिकल्चर कॉलेज खूंटपानी चाईबासा का एसोसिएट डीन बनाया गया है. बीज प्रक्षेत्र के निदेशक डॉ ऋषि पाल सिंह को गोरेया करमा स्थानांतरित किया गया है, जबकि इनकी जगह डॉ एस कर्मकार को लाया गया है.
विवि प्रशासन ने कैरोलिना धान को प्रसार शिक्षा, फागू गाड़ी को केंद्रीय पुस्तकालय, शमीम अंसारी को पीजी डीन कार्यालय, कैलाश उरांव को वानिकी संकाय, श्याम नारायण तिवारी को गोड्डा, रघुनाथ शरण को मृदा विज्ञान, विंदुवासिनी को वानिकी संकाय, दीपक टुटी को वेटनरी कॉलेज, अख्तर हुसैन को वेटनरी डीन कार्यालय, एके नायक को कृषि डीन कार्यालय, चंद्र भूषण झा को बीज प्रक्षेत्र, सिंड्रेला लकड़ा को अनुसंधान निदेशक, अमरेंद्र कुमार वर्मा को कृषि डीन कार्यालय, सुभाष कुमार मित्रा को रवींद्र नाथ टैगोर कृषि कॉलेज में स्थानांतरण कर दिया है.
सुमन तिग्गा को वेटनरी कॉलेज, मेघनाथ महतो को संपदा कार्यालय, कैलाश कुमार सिन्हा को प्रसार शिक्षा, अबू सईद को गोड्डा, नवल किशोर सिंह को हंसडीहा स्थानांतरित कर दिया गया है. इसी प्रकार छायाकार धर्मेंद्र रावत को कुलपति कोषांग मीडिया सेल अौर छायाकार अजय कुमार गुप्ता को कृषि संकाय में स्थानांतरित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें