28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : पांच दिन बाद रांची पहुंची एल्लेपी एक्सप्रेस में दिखे गिनती के यात्री

रांची : एल्लेपी एक्सप्रेस (13352) पांच दिन बाद गुरुवार को रांची पहुंची. इस ट्रेन में गिने-चुने लोग ही सवार हुए थे. ट्रेन से रांची पहुंचे यात्रियों ने बताया कि एल्लेपी स्टेशन खाली पड़ा हुआ है. अब शहरों और गांवों से पानी निकलना शुरू हो गया है. लेकिन, अब भी चारों ओर गंदगी फैले होने और […]

रांची : एल्लेपी एक्सप्रेस (13352) पांच दिन बाद गुरुवार को रांची पहुंची. इस ट्रेन में गिने-चुने लोग ही सवार हुए थे. ट्रेन से रांची पहुंचे यात्रियों ने बताया कि एल्लेपी स्टेशन खाली पड़ा हुआ है. अब शहरों और गांवों से पानी निकलना शुरू हो गया है. लेकिन, अब भी चारों ओर गंदगी फैले होने और सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है.
एल्लेपी एक्सप्रेस पर सवार त्रिचुर से भागलपुर जा रही सिस्टर रोज ने बताया कि वे एक पारिवारिक कार्य में हिस्सा लेने के लिए अपने घर गयी थीं. इसी बीच बाढ़ में फंस गयीं. उन्हें याद नहीं है कि इससे पहले वहां ऐसी बाढ़ कब आयी थी.
डैम से पानी छोड़े जाने के बाद उनके शहर में स्थिति काफी खराब हो गयी थी. पूरा घर बर्बाद हो गया है. उन्होंने कहा कि दो-दो फ्लोर तक पानी चढ़ गया था. वे लोग कई दिनों तक अपने घर की छतों पर फंसे हुए थे. उन्होंने बताया कि सरकार अौर अन्य गैर सरकारी संगठन मिलकर स्थिति को सामान्य करने में लगे हुए हैं. वहीं, ट्रेन स्टाफ रिकेश कुमार सिंह ने कहा कि एल्लेपी स्टेशन पर भीड़ नहीं है. एसी कोच में एक व्यक्ति ही वहां सवार हुए थे अौर अन्य कोचों में भी भीड़ न के बराबर थी. उन्होंने कहा कि अब स्थिति सामान्य होने लगी है. लोग अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं. कई जगहों पर बाढ़ का पानी अब भी जमा है.
हटिया-पटना इस्लामपुर तक विस्तारित
रांची. ट्रेन संख्या (18624/18623) हटिया-पटना-हटिया एक्सप्रेस 22 दिसंबर से हटिया-इस्लामपुर-हटिया तक विस्तारित होगी. यह ट्रेन हटिया से शाम 7:05 बजे हटिया से खुलेगी और सुबह 10.30 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या (18623) इस्लामपुर से शाम 5:30 बजे खुलेगी और हटिया सुबह 8:45 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या (18696) पटना-इस्लामपुर एक्सप्रेस 23 दिसंबर से रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (18695) इस्लामपुर-पटना एक्सप्रेस 22 दिसंबर से रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें