27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हटिया से सैंकी के बीच चलेंगी दो जोड़ी नयी पैसेंजर ट्रेनें, समय तय

राजकुमार एक जुलाई से लागू होगी रेलवे की नयी समय सारिणी रांची : हटिया से सैंकी के बीच दो जोड़ी नयी पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी. नयी समय सारिणी में इसका शेड्यूल तय कर दिया गया है. एक जुलाई से रेलवे की नयी समय सारिणी लागू होगी. हालांकि, इस नयी ट्रेन का परिचालन कब से शुरू होगा, […]

राजकुमार
एक जुलाई से लागू होगी रेलवे की नयी समय सारिणी
रांची : हटिया से सैंकी के बीच दो जोड़ी नयी पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी. नयी समय सारिणी में इसका शेड्यूल तय कर दिया गया है. एक जुलाई से रेलवे की नयी समय सारिणी लागू होगी. हालांकि, इस नयी ट्रेन का परिचालन कब से शुरू होगा, इसकी घोषणा अब तक नहीं की गयी है.
जानकारी के अनुसार हटिया-सैंकी पैसेंजर (58663) हटिया से रोजाना सुबह 5:40 बजे खुलेगी. इसके बाद रांची से सुबह छह बजे, नामकुम से सुबह 6:10 बजे और टाटीसिलवे से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी.
सुबह 7:30 बजे यह ट्रेन सैंकी पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन रोजाना सुबह 7:45 बजे सैंकी से खुलेगी और 10:15 बजे हटिया पहुंचेगी. दूसरी बार यह ट्रेन हटिया से शाम 5:10 बजे खुलेगी अौर 6:55 बजे सैंकी पहुंचेगी. सैंकी से यह ट्रेन रात 9:05 बजे खुलेगी और रात 10:50 बजे हटिया पहुंचेगी.
नयी समय सारिणी में किये गये हैं कई बदलाव : एज जुलाई से लागू होनेवाली नयी समय सारिणी में कई बदलाव किये गये है. इसमें रांची-हावड़ा त्रिसाप्ताहिक ट्रेन वाया महुदा के चलने की घोषणा की गयी है.
यह ट्रेन रांची से रविवार, सोमवार और मंगलवार सुबह 5:45 बजे खुलेगी और दोपहर 3:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 12:50 बजे खुलेगी और रात 10:15 बजे रांची पहुंचेगी. इसके अलावा सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस दो जुलाई, दरभंगा-सिकंदराबाद पांच जुलाई, हैदराबाद-रक्सौल चार जुलाई और रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस सात जुलाई से वाया धनबाद होकर चलेगी.
इन ट्रेनों का समय बदलेगा एक जुलाई से ट्रेन का ट्रेन का पुराना नया
नंबर नाम समय समय
13304 रांची-धनबाद इंटरसिटी 16:00 18:55
12877 रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस 16:40 16:15
13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस 19:15 19:10
18634 रांची-पटना एक्सप्रेस 23:55 23:45
68086 रांची-खड़गपुर मेमू पैसेंजर 15:22 15:15
58034 रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर 15:45 15:40
18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 06:10 06:00
12817 हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती 14:40 14:30
15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 17:05 16:50
18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस 19:05 19:00
63504 हटिया-वर्द्धमान मेमू पैसेंजर 07:55 08:05
58161 हटिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर 11:10 11:20
58142 हटिया-टाटानगर पैसेंजर 18:10 18:05
कुछ ट्रेनों के नंबर भी बदले
इसके अलावा मालदा-टाउन सूरत एक्सप्रेस, रांची-गुवाहाटी कामख्या एक्सप्रेस, रांची-जयनगर एक्सप्रेस, रांची-दुमका एक्सप्रेस, हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, रांची-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस वाया चंद्रपुरा-धनबाद मार्ग से जल्द चलने लगेगी. इसकी घोषणा बाद में की जायेगी.
इसके अलावा गरबेता-रांची पैसेंजर अब खड़गपुर से रांची के बीच मेमू ट्रेन (68085/68086) बनकर चलेगी. रांची-लोहरदगा टोरी पैसेंजर मेमू ट्रेन का नंबर बदल दिया गया है. नया नंबर 68037/68038 है. रांची-लोहरदगा पैसेंजर 68039-68040 (पुराना नंबर-58655-58656) बनकर चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें