36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड गठन के बाद पहली बार एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं हैं रांची सीट पर

मनोज सिंह रांची : राज्य गठन के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि रांची लोकसभा सीट से एक भी मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. 1967 के बाद देखें, तो अब तक दो बार ही ऐसा हुआ है़ इससे पहले 1998 तथा 1999 के चुनाव में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी चुनावी मैदान […]

मनोज सिंह
रांची : राज्य गठन के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि रांची लोकसभा सीट से एक भी मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. 1967 के बाद देखें, तो अब तक दो बार ही ऐसा हुआ है़ इससे पहले 1998 तथा 1999 के चुनाव में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं थे. पिछले लोकसभा चुनाव के समय पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इसमें एक प्रत्याशी ने आप की टिकट पर चुनाव लड़ा था, जबकि शेष निर्दलीय थे.
इनको मिलाकर 2014 के लोकसभा चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों को कुल 18665 वाेट मिला था.
2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 28 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए रांची से 20 प्रत्याशी मैदान में हैं. स्क्रूटनी हो जाने के बाद 23 प्रत्याशी मैदान में रह गये थे. इसमें तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया था. इसमें दो प्रत्याशी मुस्लिम थे. इसके अतिरिक्त एक मुस्लिम प्रत्याशी का आवेदन स्क्रूटनी में गलत पाया गया था.
सबसे अधिक मुस्लिम प्रत्याशी थे 2014 में
2014 के चुनाव में रांची ससंदीय सीट पर सबसे अधिक पांच मुस्लिम प्रत्याशी थे. 1967 से लेकर अब तक दो या तीन प्रत्याशी मैदान में रहते थे.
2009 के लोकसभा चुनाव में भी चार मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में थे. 2004 के चुनाव में दो और 2009 में चार मुस्लिम प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इसमें से तीन प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक दलों के थे. एक निर्दलीय थे. बसपा प्रत्याशी मो सरफुद्दीन को 10994, झाविमो के अख्तर अंसारी को 31567, जेकेडीपी के आजाद अंसारी को 2498 तथा निर्दलीय आफताब आलम को 2123 मत मिले थे.
199303 मत से जीते थे भाजपा प्रत्याशी
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी थे. श्री चौधरी ने कांग्रेस के प्रत्याशी रामटहल चौधरी को 199303 मतों के अंतर से हराया था.
इस बार भाजपा का आजसू के साथ गठबंधन है. वहीं सुबोधकांत सहाय महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. भाजपा ने श्री चौधरी के स्थान पर संजय सेठ को अपना प्रत्याशी बनाया है. रामटहल चौधरी बागी प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. पिछले चुनाव में महागठबंधन (इस बार के) में शामिल झाविमो को 67712, तृणमूल कांग्रेस के बंधु तिर्की को 46112 मत मिला था. माकपा (रेड) के प्रत्याशी विकास चंद्र शर्मा को भी 14896 मत मिला था. आजसू के प्रत्याशी सुदेश महतो को 142660 मत मिला था.
रांची लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी
विद्याधर प्रसाद (बहुजन समाज पार्टी), संजय सेठ (भारतीय जनता पार्टी), सुबोधकांत सहाय (कांग्रेस),
अमर कुमार महतो (रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया), आलोक कुमार (राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी),
परमेश्वर महतो (झारखंड पार्टी), रंजीत महतो (पीपुल्स पार्टी आॅफ इंडिया, डेमोक्रेटिक), रामजीत महतो (प्राउटिस्ट सर्व समाज), विकास चंद्र शर्मा ( माले रेड), सिद्धेश्वर सिंह (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया), सुनीत मुंडा (अंबेडकराइट पार्टी आॅफ इंडिया), अंजनी पांडे (निर्दलीय), जयप्रकाश प्रसाद (निर्दलीय), जितेंद्र ठाकुर (निर्दलीय), नंद किशोर यादव (निर्दलीय), राजू महतो (निर्दलीय), राजेश कुमार (निर्दलीय), राजेश थापा (निर्दलीय), रामटहल चौधरी (निर्दलीय), सतीश सिंह (निर्दलीय).
कब-कब कितने मुस्लिम प्रत्याशी
1967 : दो, 1971 : एक, 1977 : एक, 1980 : तीन, 1980 : दो, 1991 : चार, 1996 : दो, 1998 : नहीं, 1999 : नहीं, 2004 : दो, 2009 : चार, 2014 : पांच, 2014 : नहीं
2014 में मुस्लिम प्रत्याशियों को मिले मत
अमानुलाह (अाप) : 8493, अब्दुल हसन (निर्दलीय) : 1219, अशरद अयूब (निर्दलीय) : 2083, कफिलुर रहमान (निर्दलीय) : 4695 व साजिया हैदर (निर्दलीय) : 2195़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें