22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली की तर्ज पर वेतन देने का किया वादा ”आप” ने

रांची : आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया है़ प्रदेश कार्यालय में इसे जारी करते हुए संयोजक जयशंकर प्रसाद ने कहा कि घोषणा पत्र में ऐसे वादे हैं, जो आम लोगों के बुनियादी हक से जुड़े है़ं दिल्ली में हमारी पार्टी ने जितने वादे किये हैं, उन्हें शत प्रतिशत […]

रांची : आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया है़ प्रदेश कार्यालय में इसे जारी करते हुए संयोजक जयशंकर प्रसाद ने कहा कि घोषणा पत्र में ऐसे वादे हैं, जो आम लोगों के बुनियादी हक से जुड़े है़ं दिल्ली में हमारी पार्टी ने जितने वादे किये हैं, उन्हें शत प्रतिशत पूरा किया जा रहा है़ मौके पर डॉ उषा किरण, डॉ अविनाश नारायण, अनिल चौधरी, प्रेम कुमार, लक्ष्मीनारायण मुंडा, आलोक शरण, यास्मीन लाल, राजेश कुमार व अन्य मौजूद थे़

जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए प्रभावी कदम उठायेंगे : मेनिफेस्टो में कहा गया है कि जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा और जंगलों को बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठायेंगे, कारपोरेट लूट को बंद और स्थानीय लोगों को खदान उद्योग में बढ़ावा दिया जायेगा़ आदिवासी उद्यम के लिए तुरंत पांच हजार करोड़ का बजट पास किया जायेगा़
सरकार द्वारा जमीन की लूट बंद की जायेगी और जमीन दर बाजार भाव से तय किया जायेगा़ सीएनटी और सीएनटी- फ्री जमीन की दरों में असमानता खत्म की जायेगी़ शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि और एक व्यक्ति को नौकरी दी जायेगी़ विस्थापितों को तय सीमा के अंदर मकान दिए जायेंगे़
ग्रामीण क्लीनिक खोलेंगे
किसानों को बिजली व पानी मुफ्त दिया जायेगा़ हर गांव के लिए ग्रामीण क्लिनिक खोले जायेंगे़ हर पंचायत में मिनी कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जायेगा़ हर पंचायत में अनाजों के खरीद की व्यवस्था की जायेगी और अनाजों की दर लागत का कम से कम दोगुना किया जायेगा़
बिजली बिल हाफ और दो सौ यूनिट तक माफ
बिजली बिल हाफ और दो सौ यूनिट तक माफ किया जायेगा़ सात सौ लीटर तक पानी प्रतिदिन मुफ्त दिया जायेगा़ होल्डिंग टैक्स आधा, फिर समीक्षा के बाद और कम किया जायेगा़ हर घर तक नल से साफ पानी पहुचाया जायेगा़ सभी घरों-कॉलोनी को रेगुलराइज किया जायेगा़ घर-घर जाकर राशन कार्ड बनाया जायेगा़ घर-घर में राशन की डिलीवरी होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें