28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एसडीओ ने सौंपी जांच रिपोर्ट एफआइआर की हो रही तैयारी

चुंबन प्रकरण. कार्रवाई के लिए डीसी के आदेश का इंतजार पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डुमरिया मैदान में पिछले दिनों आयोजित सिदो-कान्हू मेले के दौरान कराये गये चुंबन प्रतियोगिता प्रकरण की चहुंओर निंदा हो रही है. आदिवासी संगठन सहित कई राजनीतिक दल इस कृत्य के विरोध में लगातार आंदोलित हैं. दूसरी ओर प्रशासन ने भी […]

चुंबन प्रकरण. कार्रवाई के लिए डीसी के आदेश का इंतजार

पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डुमरिया मैदान में पिछले दिनों आयोजित सिदो-कान्हू मेले के दौरान कराये गये चुंबन प्रतियोगिता प्रकरण की चहुंओर निंदा हो रही है. आदिवासी संगठन सहित कई राजनीतिक दल इस कृत्य के विरोध में लगातार आंदोलित हैं. दूसरी ओर प्रशासन ने भी इस मामले में आयोजकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मामले में मुख्य सचिव के निर्देश के बाद डीसी दिलीप कुमार झा ने एसडीओ जितेंद्र कुमार देव व डीएसपी मुख्यालय नवनीत ए हेम्ब्रम के नेतृत्व में जांच कमेटी बनायी.
डीसी के निर्देश के बाद एसडीओ श्री देव ने जांच टीम के साथ तीन दिनों तक कार्यक्रम स्थल पर मामले की जांच की. कमेटी ने इस प्रकरण में डीसी को जांच रिपोर्ट सौंप दिया है. अब इस प्रकरण में कार्रवाई के लिए डीसी के आदेश का इंतजार है. डीसी का आदेश मिलते ही एफआइआर दर्ज होगा.
ग्रामीणों ने आयोजन पर जतायी थी आपत्ति : शुरूआत के दो दिनों तक पदाधिकारी के सामने कोई ग्रामीण या मेला समिति के लोग नहीं आये. इस कारण जांच में परेशानी आ रही थी.
एसडीओ ने सौंपी जांच…
तीसरे दिन बुधवार को मामले की जांच टीम के सामने कई ग्रामीण व आदिवासी समाज के गणमान्य लोग आये. उन लोगों ने कार्यक्रम को लेकर आपत्ति भी जतायी. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक जांच कमेटी के समक्ष आये ग्रामीणों ने यह भी आपत्ति जताया है कि आदिवासी समाज में इस तरह की प्रतियोगिता का कोई महत्व नहीं है. इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर आदिवासी समाज की छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. जांच टीम के सामने लोगों ने इस मामले कार्रवाई की गुहार भी लगायी. अब सबकी निगाहें डीसी के आदेश पर टिकी है. डीसी का आदेश मिलते ही मामले में अग्रेतर कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट को डीसी ने मुख्य सचिव को भी भेजा है. क्योंकि यह मामला दो विधायकों की मौजूदगी से भी जुड़ा है, इसलिए वरीय अधिकारियों के मंतव्य के बाद ही पाकुड़ जिला प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा.
विधायक साइमन व स्टीफन की मौजूदगी में हुआ था आयोजन
ग्रामीणों ने जांच कमेटी के सामने कहा : आयोजन समाज की छवि बिगाड़ने का प्रयास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें