32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सोमालिया के एक बाजार में विस्फोट, नौ लोगों की मौत

मोगादिशु : सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में सोमवार को एक व्यस्त बाजार में एक मॉल के समीप विस्फोटकों के भरी एक कार में विस्फोट हो जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए . पुलिस अधिकारी अहमद मोएलिन अली ने कहा, ‘‘मोगादिशु मॉल के पास विस्फोट […]

मोगादिशु : सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में सोमवार को एक व्यस्त बाजार में एक मॉल के समीप विस्फोटकों के भरी एक कार में विस्फोट हो जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए . पुलिस अधिकारी अहमद मोएलिन अली ने कहा, ‘‘मोगादिशु मॉल के पास विस्फोट हुआ जिसमें जान-माल का नुकसान हुआ है.नौ नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं .’ उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की जान लेने के लिए मॉल के समीप विस्फोटकों से लदी यह कार खड़ी कर दी थी.

‘ उन्होंने बताया कि हमरवेयने बाजार में इस विस्फोट के चलते एक भवन ध्वस्त हो गया और कुछ लोग तो उसके मलबे में दबकर मर गये.दुकानदार मुनीरा अब्दुकादिर ने कहा, ‘‘मैंने ध्वस्त भवन के मलबे से चार लोगों के शवों को निकाले जाते हुए देखा.तीन अन्य की विस्फोट में चिथरे उड़ गये थे.’ अल-शबाब इस्लामी समूह द्वारा अक्सर देश की राजधानी को निशाना बनाया जाता है.अलकायदा से संबद्ध अल-शबाब का 2011 में मोगादिशु से काफी हद तक सफाया कर दिया गया था और कई इलाकों से उसके पैर उखड़ गये हैं.देश के ग्रामीण क्षेत्र के एक बड़े हिस्से पर अब भी उसका नियंत्रण है और वह प्रशासन के खिलाफ गुरिल्ला लड़ाई जारी रखे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें