35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मस्ती करने के लिए करते थे बाइक चोरी, सरगना धराया

गिरफ्तार सभी अपराधी 20 से कम उम्र के दो माह में ढाई दर्जन वाहनों की हुई चोरी गिरोह में शामिल लोगों के झारखंड से जुड़े हैं तार नवादा : नगर थाना क्षेत्र में पिछले दो माह के अंदर करीब ढाई दर्जन वाहनों की चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है़ लगातार हो रहे […]

गिरफ्तार सभी अपराधी 20 से कम उम्र के
दो माह में ढाई दर्जन वाहनों की हुई चोरी
गिरोह में शामिल लोगों के झारखंड से जुड़े हैं तार
नवादा : नगर थाना क्षेत्र में पिछले दो माह के अंदर करीब ढाई दर्जन वाहनों की चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है़ लगातार हो रहे वाहनों की चोरी पुलिस के लिए चुनौती बन गयी था. इस बढ़ती चोरी की वारदातों पर पुलिस ने बुधवार को टीम गठित कर एक अभियान चलाया़
इसके बाद थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ले से वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित तीन युवकों को एक बाइक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की़ पुलिस ने गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर उनके द्वारा की जा रही वाहनों की चोरी का खुलासा किया. इस बाइक चोर गिरोह के पकड़े जाने के बाद शहर में जितने भी लोगों की बाइक चोरी हुई है वे लोग जानकारी लेने के लिए दिन भर थाने में जुटे रहे़
उम्मीद थी कि उन लोगोंकी चोरी हुए वाहनों का शायद कोई ट्रेस मिल जाये. हालांकि पुलिस उन लोगों से काफी जानकारी ले चुकी है़ इस गिरोह में नवादा सहित अन्य जिलों व झारखंड के लड़के भी शामिल हैं. गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोलबंदी कर इस गिरोह को बाइक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है़ इस सफलता के बाद पुलिस को राहत तो मिली, परंतु इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी से ही समुचित खुलासा हो सकता है.
वैसे वाहन चोर गिरोह का सरगना गोपाल कुमार उर्फ आर्यन राज पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. सरगना गोपाल कुमार सिरदला थाना क्षेत्र के सुखनर गांव निवासी अजय सिंह का पुत्र है. इसके साथ पकड़े गये अन्य दो सदस्यों में सौरभ कुमार पिता अशोक सिंह झारखंड के सतगांवा थाना के मरचोय गांव का रहने वाला है़ तीसरा सदस्य विक्की कुमार पिता वीरेंद्र प्रसाद हिसुआ थाना क्षेत्र के ओड़ो का है. ये लोग एक साथ चोरी के लाल रंग की पैशन-प्रो बीआर 1एके-5046 के साथ नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ले से गिरफ्तार किया गया.
सुख भोगना था मकसद
भौतिक सुख के साथ मौज-मस्ती करने के लिए लड़कों ने वाहन चोरी का एक गिरोह बनाया और फिर आये दिन कहीं न कहीं बाइक चोरी करने लगे़ इन चोरों के कारण जिले में आतंक मचा हुआ है. इस गिरोह में ऐसे लड़के शामिल हैं, जिनकी उम्र 20 साल से कम है.
सुख व मौज-मस्ती के लिए बनाये गये इस गिरोह के लड़कों द्वारा बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उसे औने-पौने दाम में बेच दिया जाता था़ इस गिरोह का प्रमुख अड्डा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ला बना हुआ है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है़ नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से पिछले दो माह में करीब ढाई दर्जन वाहनों की चोरी होने की एफआईआर दर्ज की जा चुकी है़ नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार अक्तूबर में नौ बाइक व डाला सहित एक ट्रैक्टर की चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज है. लेकिन नवंबर माह में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया कि पूरे महीने में 16 बाइकें व एक बोलेरो की चोरी कर ली‍़ दिसंबर माह में भी बोलेरो व बाइक चोरी की घटना हो चुकी है. बताया जाता है कि लगातार इस तरह से वाहनों की हो रही चोरी से शहरवासियों में त्राहिमाम मच गया था. गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है.
क्या कहते हैं अफसर
शहर में बढ़ते अपराध पुलिस के लिए हमेशा चुनौती रही है. बाइक चोर गिरोह का पकड़ा जाना पुलिस के लिए ज्यादा खुशी की बात नहीं है़ यह आंशिक सफलता है. अभी ऐसे कई गिरोह हैं, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है. पिछले कुछ दिनों पूर्व भी नगर के छाई रोड में पकड़े गये हथियार व बाइक के साथ कुछ अपराधियों द्वारा भी वाहनों की चोरी की जाती थी़ घटनाओं में पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस जुटी है़
विजय कुमार झा, सदर एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें