32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तीनों पर लगाया गया एक-एक लाख रुपये का जुर्माना

11 मई 2012 को नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या सीओ दंपती का गला रेता, िशक्षक को भूना घर में घुस टीवी का वॉल्यूम तेज कर की हत्या मुंगेर : शहर के शादीपुर मछलीपट्टी में बुधवार की रात बेखौफ अपराधियों ने घर में घुस कर सेवानिवृत्त अंचलाधिकारी राजनीति प्रसाद कुंवर व उसकी […]

11 मई 2012 को नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या

सीओ दंपती का गला रेता, िशक्षक को भूना
घर में घुस टीवी का वॉल्यूम तेज कर की हत्या
मुंगेर : शहर के शादीपुर मछलीपट्टी में बुधवार की रात बेखौफ अपराधियों ने घर में घुस कर सेवानिवृत्त अंचलाधिकारी राजनीति प्रसाद कुंवर व उसकी पत्नी कांति देवी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी उस समय मिली जब गुरुवार की सुबह अखबार विक्रेता घर में पेपर देने पहुंचा. घर का दरवाजा खुला हुआ था और वृद्ध महिला कांति देवी का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और
घर में घुस…
दोनों का शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. राजनीति प्रसाद कुंवर मुंगेर जिले के ही तारापुर अंचल से अंचलाधिकारी के पद से वर्ष 2002 में सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी पत्नी कांति देवी के साथ मुंगेर सादीपुर स्थित घर में रहते थे. उनके पुत्र व पुत्री बाहर रहते हैं. माना जा रहा है कि अपराधियों ने बुधवार की रात ही घटना को अंजाम दिया. राजनीति प्रसाद को उनकी बेड पर ही सोये अवस्था में गला रेत डाला गया, जबकि उनकी पत्नी की भी गला रेत कर हत्या कर दी गयी. सुबह 7:30 बजे पेपर वाला जब उनके घर पहुंचा, तो मुख्य गेट पर दस्तक दी, लेकिन दरवाजा खुला मिला. वह पेपर देने जैसे ही घर घुसा तो देखा कि घर के दरवाजे के सामने आंगन के बरामदे पर वृद्ध महिला कांति देवी गिरी पड़ी है और पास में खून जमा हुआ है. वह दौड़ कर कैंपस से बाहर निकला और आसपास के दुकानदारों को इसकी सूचना दी. लोग अंदर गये तो देखा कि बरामदे पर खून से लथपथ कांति देवी का शव पड़ा हुआ है. वहीं एक कमरे में पलंग पर राजनीति प्रसाद कुंवर का शव पड़ा हुआ था. शव को देखने से लगता था कि अपराधियों ने किसी धारदार हथियार से दंपती की गला रेत कर हत्या कर दी है. मुहल्लेवालों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. जब वहां पुलिस पहुंची तो टीवी भी खुला था. कहा जा रहा है कि अपराधियों ने टीवी चलाने के बाद वॉल्यूम को तेज कर दिया होगा, जिससे आसपास के लोग चीख-पुकार नहीं सुन पायें. वैसे यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी परिचित ने ही पहले घर में बैठ कर दोनों के साथ टीवी देखी और मौका मिलते ही दोनों को मार डाला. पहले राजनीति प्रसाद कुंवर को अपराधियों ने मौत के घाट उतारा और उसके बाद उनकी पत्नी कांति देवी की हत्या की. शव की स्थिति देखने से पता चलता है कि कांति देवी ने अपराधियों को पहचान लिया और वह आंगन की ओर भागने लगी. टीवी का वॉल्यूम तेज होने के कारण उनकी आवाज बाहर तक नहीं जा सकी. इसके बाद अपराधियों ने कांति को भी मार डाला. वैसे कुछ लोगों का कहना है कि आसपास के लोगों को इतनी बड़ी वारदात का पता नहीं चलना कई तरह के सवाल खड़े करता है. पुलिस इन बिंदुओं पर भी जांच कर सकती है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का बेटा व पतोहू से मेल नहीं था और जमीन को लेकर बेटा से हमेशा विवाद होता था. बेटा ने जमीन के नाम पर कइयों से पैसा ले रखा है और पूर्व में भी जमीन को कई लोगों के हाथों बेच दिया था.
मुंगेर के एसपी धीरज कुमार ने कहा िक हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें