26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

0विद्यालयों में प्रशिक्षण के लिए योग प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति

लोहरदगा : 21 जून को पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की बेहतर तैयारी को लेकर जिले के सभी कोटि के उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में वृहत योगाभ्यास का कार्यक्रम शुरू किया गया. यह योगाभ्यास 19 जून तक चलेगा. यह योगाभ्यास विद्यालयों के बच्चों को पंतजलि योग संस्थान के […]

लोहरदगा : 21 जून को पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की बेहतर तैयारी को लेकर जिले के सभी कोटि के उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में वृहत योगाभ्यास का कार्यक्रम शुरू किया गया. यह योगाभ्यास 19 जून तक चलेगा.

यह योगाभ्यास विद्यालयों के बच्चों को पंतजलि योग संस्थान के प्रशिक्षकों द्वारा कराया जा रहा है. विद्यालयों में 19 जून तक योगाभ्यास सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक रोजाना चलेगा. इसमें कक्षा आठ से 12 तक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. विद्यार्थियों को वृक्षासन, तड़ासन, अनुलोम विलोम, कपालभाति, भ्रामरी, भुजंगासन, मकरासन, शशकासन, पश्चिमोत्तासन, चक्रासन आदि का अभ्यास कराया जा रहा है. लोहरदगा जिला के विद्यालयों में योग प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी.

इसके तहत प्रतिमा देवी प्लस टू राजकीयकृत नदिया हिंदू उच्च विद्यालय, राम जतन राम प्लस टू राजकीयकृत नदिया हिंदू उच्च विद्यालय, सूर्यावती देवी प्लस टू राजकीयकृत नदिया हिंदू उच्च विद्यालय, पवन कुमार साहू प्लस टू राजकीयकृत चुन्नी लाल उच्च विद्यालय, श्रवण साहू प्लस टू उर्सुलाइन बालिका मध्य/ उच्च विद्यालय, दिव्याकाश साहू लूथरन मध्य/उच्च विद्यालय, श्यामा मिश्रा राजकीयकृत बालिका मध्य/ उच्च विद्यालय, संयुक्ता प्रजापति राजकीय बालिका मध्य/ उच्च विद्यालय, प्रियंका साहू राजकीय कस्तूरबा बालिका मध्य/ उच्च विद्यालय, सुनैना देवी एमएलए महिला इंटर महाविद्यालय, अर्जुन देवी आर्य कैथोलिक मध्य विद्यालय कैमो/ संत स्तानिस्लॉस उच्च विद्यालय पतराटोली, प्रवीण भारती प्रो उच्च विद्यालय कुड़ू, शिवराज विजय महतो राजकीय बालिका मध्य विद्यालय टाकू कुड़ू, विनय साहू राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय कुड़ू, भोला प्रसाद राजकीय उच्च विद्यालय माराडीह कुड़ू, गणेश शास्त्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय नगजुआ कैरो, निर्मला पांडेय राजकीय मध्य विद्यालय कैरो/ डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय कैरो, रेणु कुमारी राजकीय मध्य विद्यालय कैरो/ डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय कैरो, विजय सोनी राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा/ राजकीय उच्च बुनियादी उच्च विद्यालय सेन्हा, श्वेता कुमारी राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा/ राजकीय उच्च बुनियादी विद्यालय सेन्हा, विजय साहू प्लस टू राजकीय नंदलाल उच्च विद्यालय अर्रु/ राजकीय मध्य विद्यालय अर्रु, सेन्हा, अमन पांडेय राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय शाहबुटी सेन्हा, दिनेश प्रजापति प्लस टू लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय भंडरा, शिवशंकर सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय ब्राह्मणडीहा चट्टी भंडरा, अनिता उरांव प्लस टू राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय विटपी भंडरा, विजय कुमार साहू राजकीय एसएस उच्च विद्यालय किस्को/ राजकीय मध्य विद्यालय किस्को में प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें