36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तीन वर्ष में नहीं बना पुल, डायवर्सन पर रोज लग रहा जाम

मतदान कर्मियों को दो बूथ पर इसी डायवर्सन से होकर गुजरना होगा फोटो फाइल : 15 चांद 3 : डायवर्सन की स्थिति. बारियातू : प्रखंड के गोनिया पंचायत अंतर्गत तीनमुहान नदी पर (एनएच 99) बन रहे पुल का निर्माण कार्य करीब तीन वर्ष पूर्व शुरू हुआ था. इसके बाद भी अब तक निर्माण कार्य पूर्ण […]

मतदान कर्मियों को दो बूथ पर इसी डायवर्सन से होकर गुजरना होगा

फोटो फाइल : 15 चांद 3 : डायवर्सन की स्थिति.

बारियातू : प्रखंड के गोनिया पंचायत अंतर्गत तीनमुहान नदी पर (एनएच 99) बन रहे पुल का निर्माण कार्य करीब तीन वर्ष पूर्व शुरू हुआ था. इसके बाद भी अब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. इस पथ पर यात्रा करनेवाले लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं.

निर्माण कार्य को लेकर समीप ही डायवर्सन बनाया गया था. डायवर्सन की हालत जर्जर है. इसमें कालीकरण का काम कभी हुआ ही नहीं. मिट्टी व मोरम भर कर डायवर्सन बना दिया गया है. फिलवक्त इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इससे आवागमन प्रभावित हो रहा है.

प्रतिदिन यहां घंटों जाम की स्थिति रहती है. बताते चलें कि प्रधानमंत्री सेतु योजना अंतर्गत उक्त निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इसके संवेदक सिमरिया के गुप्ता कंस्ट्रक्शन है. स्थिति यह है कि कंस्ट्रशन द्वारा ब्रिज का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. यह सड़क चतरा-रांची की मुख्य सड़क है, इसके बाद भी विभागीय लापरवाही चरम पर है. चुनाव सिर पर है. चतरा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी में यह सड़क अहम रोल भी निभा रहा है. बारियातू प्रखंड में चार क्लस्टर बनाये गये हैं.

गोनिया कलस्टर में उत्क्रमित उच्च विद्यालय छाताबर व उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में बूथ बनाया गया है. इस दोनों बूथ पर इस डायवर्सन से ही गुजर कर जाना होगा. मतदान कर्मियों को कितनी परेशानी होगी, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. आश्चर्य की बात यह है कि रोजना प्रशासन के लोग व अधिकारी इस पथ से गुजरते हैं. यहां जाम में फंसते भी हैं, पर कोई कार्रवाई नहीं होती. पिछले बारिश में भी यह डायवर्सन बह गया था.

इसके बाद इस पथ पर रात भर जाम लगा था. दूसरे दिन कंस्ट्रक्शन के लोगों ने डायवर्सन में मिट्टी-मोरम डाला था. डायवर्सन में इतने गड्ढे हैं कि रोजना यहां कोई न कोई वाहन खराब हो जाता है. इसके बाद यहां जाम लगता है. मरीजों को भी ले जाना कठिन हो गया है. उड़ते धूलकण से भी आसपास के लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त से डायवर्सन मरम्मत व तत्काल पुल निर्माण पूर्ण कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें