32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय

शाम में हुआ भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह चंदवा/बारियातू : महाशिवरात्रि पर बुधवार को शहर समेत ग्रामीण इलाकों में भक्तिमय माहौल रहा. सभी शिवालय हर-हर महादेव, ऊं नम: शिवाय से गूंज रहे थे. मंदिरों में भक्ति गीत बज रहे थे. सुबह से बड़ी संख्या में महिलाएं, युवती व पुरुषों ने भोले बाबा को […]

शाम में हुआ भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह
चंदवा/बारियातू : महाशिवरात्रि पर बुधवार को शहर समेत ग्रामीण इलाकों में भक्तिमय माहौल रहा. सभी शिवालय हर-हर महादेव, ऊं नम: शिवाय से गूंज रहे थे. मंदिरों में भक्ति गीत बज रहे थे. सुबह से बड़ी संख्या में महिलाएं, युवती व पुरुषों ने भोले बाबा को जल अर्पित किये.
बुध बाजार स्थित शिव मंदिर, थाना टोली स्थित शिव मंदिर, प्रखंड कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, गुलायची धाम, श्रीराम चौक स्थित शिव मंदिर, सीआरपीएफ कैंप परिसर स्थित शिव मंदिर, बोरसीदाग शिव मंदिर, महादेव मंडा, मां उग्रतारा मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर समेत ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. लोगों ने दूध, शहद, इत्र, रोली, अबीर-गुलाल, भांग, धतूरा समेत पूजन सामग्री भगवान शिव को अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की. इससे पूर्व सभी शिवालयों को सजाया गया था.
मंगलवार की रात से ही मंदिरों में भजन-कीर्तन कराये जा रहे है. शाम में बुध बाजार स्थित शिव मंदिर से शिव बारात व शोभा यात्रा निकाली गयी. शहर भ्रमण के बाद वापस लोग मंदिर परिसर पहुंचे, जहां भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया. शिव-पार्वती के वेश में बच्चियां अलौकिक लग रही थी. पंडित गोपाल वैद्य ने सभी विधि संपन्न कराये.
मौके पर रामकृष्ण मिश्र, युगेश मुंडा, सकिंद्र मुंडा, सुमन उरांव, वीरेंद्र लोहरा, किशुन महतो, सुरेश भगत, अनिल प्रसाद, मनीष कुमार चांदो, विनोद कुमार आदि मौजूद थे. हर शिवालयों में पुलिस जवान तैनात किये गये थे. पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय के नेतृत्व में शहर की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी. इधर, बारियातू में भी महाशिवरात्रि की धूम दिखी.
डाढ़ा ग्राम में होरहे रुद्र महायज्ञ के दौरान महाशिवरात्रि पर भगवान शिव व माता पार्वती विवाह कराया गया. गोपालपुर शिव मंदिर से बाराती गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप स्थित शिव मंदिर परिसर पहुंचे, जहां विधि-विधान से विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान भगवान शंकर की जीवंत झांकी निकाली गयी थी.
बालूमाथ. प्रखंड के बालूमाथ, सेरेगाड़ा, मुरपा, गणेशपुर, बालू मासियातू, झाबर, चेताग समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी गयी. इसको लेकर महावीर मंदिर, बड़का बालूमाथ देवी मंडप, वन विभाग परिसर स्थित मंदिर, टमटम टोला मंदिर, चेताग मंदिर समेत कई शिवालयों को सजाया गया था.
सभी शिवालयों व मंदिरों में भक्तों का सुबह से तांता लगा रहा. बालूमाथ थाना परिसर स्थित मंदिर में कीर्तन मंडली द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. बड़का बालूमाथ देवी मंडप परिसर में शिव गुरु परिचर्चा की गयी. भैसादोन गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया.
महाशिवरात्रि पर तीन युवकों ने किया रक्तदान: लातेहार. महाशिवरात्रि पर तीन युवकों ने रक्तदान कर समाज को एक संदेश देने का काम किया. युवकों में आनंद कुमार, धीरज कुमार व अमित राम शामिल हैं.
धीरज कुमार ने कहा कि रक्तदान कर हम किसी की जान बचा सकते है. लातेहार ब्लड बैंक में तीनों युवकों ने रक्तदान किया. ब्लड बैंड द्वारा इन युवकों को प्रमाण पत्र दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें