26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पारा शिक्षकों ने काले झंडे के साथ निकाली रैली

चतरा : पारा शिक्षकों ने रविवार को काले झंडे के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली. शुरुआत मुख्य डाकघर चौक से गुदरी बाजार, केसरी चौक, जतराहीबाग होते हुए समाहरणालय पहुंचे. इसके अलावे बस स्टैंड, पुराना पेट्रोल पंप, मेन रोड घुम कर पुन: मुख्य डाकघर पहुंचे. रैली में काफी संख्या में पारा शिक्षक शामिल थे. पारा शिक्षकों ने […]

चतरा : पारा शिक्षकों ने रविवार को काले झंडे के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली. शुरुआत मुख्य डाकघर चौक से गुदरी बाजार, केसरी चौक, जतराहीबाग होते हुए समाहरणालय पहुंचे. इसके अलावे बस स्टैंड, पुराना पेट्रोल पंप, मेन रोड घुम कर पुन: मुख्य डाकघर पहुंचे.
रैली में काफी संख्या में पारा शिक्षक शामिल थे. पारा शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय समीप पहुंच कर विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता से मिले. साथ ही विधानसभा सत्र में जोरदार तरीके से पारा शिक्षकों की मांग उठाने की मांग की.
प्रेस प्रवक्ता नंदकिशोर यादव ने बताया कि विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे. रैली का नेतृत्व सत्यदीप कुमार उर्फ बुटन माली ने किया. इसके अलावे पारा शिक्षकों ने नगर में भिक्षाटन किया, जिसका नेतृत्व में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति सिन्हा ने किया.
कार्यक्रम में रामचंद्र विद्यार्थी, शिव कुमार पाठक, विजय यादव, कौशल दांगी, कांति कुमारी, किशोरी सिन्हा, नम्रता सिन्हा, रिंकू कुमारी, विजेता सिन्हा, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, बबिता कुमारी, पुरन यादव, उदय कुमार साहू, रमेश यादव समेत कई पारा शिक्षक शामिल थे.
सिमरिया. पारा शिक्षकों ने रविवार को काला झंडा के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली सिमरिया चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में पहुंच कर रैली सभा में तब्दील हो गयी.
पारा शिक्षकों का कहना था कि सरकार 27 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ की तर्ज पर वेतनमान, जेल गये शिक्षकों पर केस वापसी व शहीद हुए शिक्षकों को 25 लाख रुपये का मुआवजा व सरकारी नौकरी नहीं देती है, तो आंदोलन को और उग्र किया जायेगा.
प्रखंड अध्यक्ष फणीश्वर यादव ने कहा कि गांव-गांव जाकर रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की नाकामियों की पोल खोली जायेगी. इसके अलावे सभी भाजपा प्रत्याशियों को काला झंडा दिखाया जायेगा. रैली में प्रखंड के सभी संकुल के पारा शिक्षक मौजूद थे. कान्हाचट्टी में भी पारा शिक्षकों ने बाइक रैली निकाली, जिसमें काफी संख्या में पारा शिक्षक शामिल हुए.
रैली का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश पांडेय व संचालन प्रखंड सचिव रामाधीन यादव कर रहे थे. रैली में सुजीत वर्मा, लखन मिंज, गोपाल पांडेय, नवल सिन्हा, अनुपम झा, सुषमा तिग्गा, अरविंद यादव ,अरुण यादव, महाबीर मंडल, बसंत राणा, हेमराज ठाकुर समेत सैकड़ों की संख्या में पारा शिक्षक शामिल थे.
टंडवा के पारा शिक्षकों ने वेतनमान बढ़ाने व स्थायीकरण मांग को लेकर काला झंडा लगाकर मोटरसाइकिल रैली निकाली. जिसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष सुमन भारतीय व संचालन महासचिव साकेत कुमार ने किया. इस अवसर पर अनूप, हेयाज अंसारी,राममणि सिहं, कुमार सरोज, बलराम विश्वकर्मा, सरीता कुमारी, शीला कुमारी, धनंजय सिंह समेत पारा शिक्षक-शिक्षिका शामिल थे.
हंटरगंज में पारा शिक्षक संघ द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. मोटरसाइकिल रैली का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष शंभु प्रसाद यादव ने किया. पारा शिक्षक अपने सर पर काला पट्टी व हाथ में काला झंडा लेकर शामिल हुए. रैली के दौरान मुख्यमंत्री मुर्दाबाद, झारखंड सरकार हाय हाय के नारे लगा रहे थे. रैली में 500 की संख्या में पारा शिक्षक शामिल थे.
निकाली बाइक रैली, किया भिक्षाटन
इटखोरी. हड़ताली पारा शिक्षकों ने रविवार को काला झंडा के साथ बाइक रैली निकाली और भिक्षाटन किया. रैली में शामिल पारा शिक्षक रघुवर दास मुर्दाबाद तथा सरकार विरोधी नारा लगा रहे थे. रैली इटखोरी प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए ब्लॉक मोड़ व इटखोरी बाजार पहुंची.
उसके बाद दुकानों में घूम कर भिक्षाटन किया. इस अवसर पर बिनोद यादव, परवीन बनो, अनिता कुमारी, प्रदीप सिंह समेत कई पारा शिक्षक थे. मालूम हो कि पारा शिक्षक 15 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें