25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर सेना के जवान ने भी रचायी दहेज मुक्त शादी

वर पक्ष के लोगों ने शादी समारोह का पूरा खर्च उठाया सेना के जवान ऋतुराज ने ट्विंकल का थामा हाथ दहेजमुक्त शादी का तेजी से बढ़ रहा है कारवां सादगी भरी शादी बना चर्चा का विषय परबत्ता (खगड़िया) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दहेज मुक्त अभियान का असर दिखने लगा है. इसी कड़ी में सेना […]

वर पक्ष के लोगों ने शादी समारोह का पूरा खर्च उठाया

सेना के जवान ऋतुराज ने ट्विंकल का थामा हाथ
दहेजमुक्त शादी का तेजी से बढ़ रहा है कारवां
सादगी भरी शादी बना चर्चा का विषय
परबत्ता (खगड़िया) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दहेज मुक्त अभियान का असर दिखने लगा है. इसी कड़ी में सेना के जवान ऋतुराज ने ट्विंकल के साथ दहेज मुक्त शादी रचा कर मिसाल कायम किया है. इतना ही नहीं वर पक्ष के लोगों ने शादी का पूरा खर्च भी उठाया. इलाके में सादगी भरी दहेज मुक्त शादी की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. परबत्ता प्रखंड के बड़ी लगार गांव निवासी वशिष्ठ यादव के पुत्र ऋतुराज ने 12 मार्च को मुंगेर जिले के छोटी केलाबाड़ी मुंगेर निवासी राजेश प्रसाद यादव की पुत्री टि्वंकल कुमारी से दहेज मुक्त शादी रचा कर समाज में अनूठा संदेश दिया है. ऋतुराज देश की रक्षा के साथ साथ समाज में दहेज प्रथा की कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया है.
इधर सेना के…
मुंगेर के मां चंडी मंदिर में रचायी शादी :
मुंगेर के चर्चित आदिशक्ति मां चंडी मंदिर के प्रांगण में सादगी भरी शादी संपन्न होने की चारों ओर चर्चा हो रही है. इस शादी समारोह का खर्च खुद वर पक्ष के लोगों ने उठाया है. वधू पक्ष के परिवार वाले की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी, लेकिन वर पक्ष के परिवार वालों ने दुल्हन ही दहेज की प्राथमिकता देकर शादी समारोह संपन्न कराने में अहम भूमिका निभायी. लड़की के पिता का माने तो ऐसे परिवार में शादी होना जहां दहेज से मिले पैसों को तुच्छ समझा जाता हो, वह परिवार संसार का सबसे सुखी परिवार है. ऐसे परिवार मेरे पुत्री की शादी होना मेरे लिये गर्व का बात है. इस दहेज मुक्त विवाह संपन्न कराने में सह ऋतुराज के दादा छंगुरी यादव, वकील यादव, मित्र विपुल कुमार सिंह, दिनेश कुमार ने सराहनीय भूमिका अदा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें