32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

कटिहार : शव के कटिहार पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से कोहराम मच गया. जमाल की पत्नी अपने बच्चे को समेटे हुए अपने शोहर की ओर भाग खड़ी हुई. लेकिन जब वह उसके पास पहुंची तो वह एकदम शांत पड़ा हुआ था. पत्नी अपनी पुत्रियों के नाम लेकर बार-बार उसे उठाने का प्रयास कर रही […]

कटिहार : शव के कटिहार पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से कोहराम मच गया. जमाल की पत्नी अपने बच्चे को समेटे हुए अपने शोहर की ओर भाग खड़ी हुई. लेकिन जब वह उसके पास पहुंची तो वह एकदम शांत पड़ा हुआ था. पत्नी अपनी पुत्रियों के नाम लेकर बार-बार उसे उठाने का प्रयास कर रही थी.

बेटी के अब्बू उठने का नाम नहीं ले रहे थे. मृतक जमाल का वृद्ध माता-पिता का भी रो-राेकर बुरा हाल था. घटना को देख वहां का माहौल गमगीन हो गया. सभी के आंखों से स्वत: आंसू निकलने लगे. मृतक जमाल के छोटे-छोटे पांच बच्चे जिसमें चार लड़की अपनी मां से लिपटी थी. खाट पर शोहर का शव था. मां उसके पांव के पास बैठी थी.
मृतक जमाल के माता-पिता के साथ जमाल के सभी बच्चे अपनी मां व दादा-दादी से लिपटा पड़ा था. इधर, घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. शव को कंधे में उठाया तथा बीच सड़क पर रखकर सभी मुख्य मार्ग पर चले गये तथा दोनों ओर से आगजनी करते हुए कटिहार कोढ़ा मुख्य मार्ग बाधित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनिल कुमार, एसडीएम नीरज कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू, नगर थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, सहायक थानाध्यक्ष राजेश कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, रौतारा थाना पुलिस तथा काफी संख्या में पुलिस बल एवं लाठी पार्टी हाजीपुर पहुंच गये. स्थानीय लोग बीच सड़क पर शव रखकर पुलिस विरोधी नारेबाजी कर रहे थे. इस ओर आवागमन पूरी तरह ठप थी. जिस कारण दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गयी थी.
थाना से कुछ दूरी पर हुई हत्या
स्थानीय लोगों में एक ने कहा कि मृतक जमाल कोढ़ा से पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर मवेशी लेकर जा रहा था. जब भी वह मवेशी लेकर जाता जिन थाना से होकर वह गुजरता उससे पुलिस को नजराना भेंट करना पड़ता. प्राणपुर थाना को पार करने के बाद वह लाभा बाजार पहुंचा. उसके बाद रोशना ओपी पार करने के बाद वह लाभा पुल पर चढ़े. जबकि उस पुल पर भी पुलिस कैंप है. बावजूद अपराधियों ने चंद रुपये के लिए मजदूर जमाल की हत्या कर दी.
स्थानीय लोगों की मानें तो वह पशु बेचने बंगाल जाता था. लेकिन वह किसी दूसरे का पशु रहता था. महज उसे कुछ रुपये इस एवज में मिलते थे. जिसमें भी रंगदारी को लेकर अपराधियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.
छावनी में तब्दील था हाजीपुर : सड़क जाम की सूचना पर जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो आक्रोशित उग्र हो उठे. यह देखकर हाजीपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. कई थाना के पुलिस पदाधिकारी, पुलिस लाइन में मौजूद जिला पुलिस बल, लाठी पार्टी सहित सभी घटना स्थल पर पहुंच गये. जब भी पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करती तो भीड़ उग्र हो जाती. जिस कारण पुलिस को बैक फुट पर आना पड़ता.
पुलिस ने भी धैर्य का परिचय देते हुए अपना संयम नहीं खोया. पुलिस विरोधी नारेबाजी के बीच सभी तमाशबीन कुछ घंटों तक पुरा माजरा देखते रहे. फिर धीरे धीरे पंचायत प्रतिनिधि एवं राजनीति हस्तक्षेप के कारण किसी प्रकार दोनों पक्षों में बातचीत का सिलसिला चला. हत्यारोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोग शांत हुए तदोपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें