26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डिस्पैच सेंटर पर गर्मी से परेशान रहीं महिलाएं, खाने-पीने के भी पड़े लाले

जमशेदपुर : को-अॉपरेटिव कॉलेज से जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम अौर जुगसलाई विधान सभा के 1004 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी (4016) को इवीएम-वीवीपैट अौर मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया. जुगसलाई अौर जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा की पोलिंग पार्टी को मतदान सामग्री लोयोला स्कूल से प्रदान किया गया अौर इवीएम-वीवीपैट को-अॉपरेटिव कॉलेज से प्राप्त […]

जमशेदपुर : को-अॉपरेटिव कॉलेज से जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम अौर जुगसलाई विधान सभा के 1004 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी (4016) को इवीएम-वीवीपैट अौर मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया. जुगसलाई अौर जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा की पोलिंग पार्टी को मतदान सामग्री लोयोला स्कूल से प्रदान किया गया अौर इवीएम-वीवीपैट को-अॉपरेटिव कॉलेज से प्राप्त किया.

जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा की मतदान सामग्री अौर इवीएम-वीवीपैट को-अॉपरेटिव कॉलेज से प्रदान किया गया. मतदान सामग्री अौर इवीएम-वीवीपैट प्राप्त करने के बाद पोलिंग पार्टी बूथवार को तय फोर्स के साथ गाड़ियों पर सवार होकर अपने कलस्टर-बूथ के लिए रवाना हो गयी.

शुक्रवार को रवाना हुई बहरागोड़ा, घाटशिला अौर पोटका विधान सभा की पोलिंग पार्टी कलस्टर पर पहुंच गयी है. जुगसलाई विधान सभा में 381, जमशेदपुर पूर्वी में 293 अौर जमशेदपुर पश्चिम में 330 मतदान केंद्र हैं. को-अॉपरेटिव कॉलेज में इवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटर में भीषण गर्मी ने मतदानकर्मियों विशेष कर महिला मतदान कर्मियों को काफी परेशान किया. पंखे की कमी के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सामान्य प्रेक्षक मिमुम तेयांग, उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार अौर एसएसपी अनूप बिरथरे ने को-अॉपरेटिव कॉलेज का दौरा कर पोलिंग पार्टी के डिस्पैच का जायजा लिया.
गर्मी से बेहाल दिखीं महिला मतदानकर्मी. जमशेदपुर पश्चिम, पूर्वी अौर जुगसलाई के कुछ बूथों पर महिला मतदान पदाधिकारियों तथा महिला बूथों पर महिला पदाधिकारियों को लगाया गया है. महिला मतदान पदाधिकारियों को मतदान सामग्री-इवीएम-वीवीपैट प्राप्त करने के बाद अपने पीठासीन पदाधिकारी के साथ कलस्टर पर जाने अौर सामग्री रख कर अपने घर चले जाने का आदेश दिया गया है. रविवार की सुबह पांच बजे महिला मतदान पदाधिकारी को मतदान केंद्र पहुंचने का आदेश दिया गया है.
महिला मतदान पदाधिकारी कलस्टर पर रात में नहीं रुकेंगी. सामग्री लेने के लिए सुबह-सुबह घर से निकल कर डिस्पैच सेंटर पहुंचीं महिला मतदान पदाधिकारियों को दोपहर के भोजन के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा. डिस्पैच सेंटर में भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है अौर परिसर में जो खाने के होटल खुले हैं, वहां फोर्स अौर पुरुष मतदानकर्मियों की भीड़ के कारण महिला मतदानकर्मियों के लिए भोजन करना संभव नहीं दिख रहा था. डिस्पैच सेंटर अौर उसके बाहर महिलायें गर्मी से काफी परेशान रहीं. मतदान सामग्री के साथ दिये गये बैलेट यूनिट को कवर करने वाले कार्ड से सिर ढक कर बचते दिखी.
कैसे करना होगा काम, कितने पेपर भरने होंगे की टेंशन से परेशान दिखी पहली बार चुनाव ड्यूटी करने वाली महिला कर्मी. को-अॉपरेटिव कॉलेज से रवाना की गयी महिला मतदानकर्मी में कई पहली बार चुनाव ड्यूटी कर रही हैं. मुख्य रूप से बैंक, एलआइसी, शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला मतदानकर्मी एक गर्मी तथा दूसरी ओर काफी संख्या में पेपर भरने को लेकर परेशान रहीं. कुछ महिला मतदान पदाधिकारी घर-परिवार व बच्चों को छोड़ कर आने पर भी चिंतित दिखीं. प्रभात खबर ने तीनों विधान सभा में पहली बार चुनाव ड्यूटी में रवाना हो रही महिलाअों से बात की.
महिला पीठासीन पदाधिकारी पंखे से हुई जख्मी. को-अॉपरेटिव कॉलेज स्थित जुगसलाई विधान सभा के डिस्पैच सेंटर में महिला पीठासीन पदाधिकारी पंखे में हाथ चले जाने के कारण जख्मी हो गयीं अौर उनका हाथ लहूलुहान हो गया. साथी महिलाकर्मियों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें