21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहिस की हैट्रिक रोकने में लगा विपक्ष, 1985 के बाद नहीं जीत पायी है कांग्रेस, जानें जुगसलाई विस क्षेत्र का लेखा-जोखा

कुल वोटर 322524 पुरुष वोटर 164567 महिला वोटर 157956 संजीव भारद्वाज जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा में आजसू पार्टी के विधायक सह मंत्री रामचंद्र सहिस की हैट्रिक पर हैं. आजसू ने उनको प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. 1990 से लेकर 2004 तक लगातार चार बार यह सीट झामुमाे ने जीती थी. 1990 में मंगल राम […]

कुल वोटर
322524
पुरुष वोटर
164567
महिला वोटर
157956
संजीव भारद्वाज
जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा में आजसू पार्टी के विधायक सह मंत्री रामचंद्र सहिस की हैट्रिक पर हैं. आजसू ने उनको प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. 1990 से लेकर 2004 तक लगातार चार बार यह सीट झामुमाे ने जीती थी. 1990 में मंगल राम आैर फिर लगातार तीन बार दुलाल भुइयां जीते थे. जुगसलाई विधानसभा से 1985 में जीतने वाले त्रिलाेचन कालिंदी बिहार कैबिनेट में तथा दुलाल भुइयां व रामचंद्र सहिस झारखंड में मंत्री बने हैं.
1952 में यह जेनरल सीट थी, फिर एसटी सीट बनी और इसका नाम पटमदा कर दिया गया. 1977 में यह एससी सीट घाेषित हुई. 1985 के बाद से कांग्रेस इस सीट पर खाता नहीं खाेल सकी है. 1957 में कांग्रेस से मजदूर नेता वीजी गाेपाल ने जीत हासिल की. 1962 में सीपीआइ के सुनील मुखर्जी जीते थे. 1977 में परिसीमन के बाद यह सीट एससी कोटे की हो गयी. तब जनता पार्टी के प्रत्याशी कार्तिक कुमार ने जीत हासिल की.
समस्याआें का समाधान ही ताकत : रामचंद्र सहिस
वर्तमान विधायक रामचंद्र सहिस कहते हैं कि जनता की समस्याआें काे सुनना, उनकी बाताें काे समझना, उनके समाधान के लिए याेजना बनाकर तय समय में उसे पूरा करना यही हमारी ताकत है. बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा के साथ-साथ किसानाें के लिए काेल्ड स्टाेरेज बनाकर लाेगाें काे राेजगार के अवसर प्रदान किये. गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का काम किया. पटमदा के साथ-साथ जुगसलाई आैर गाेविंदपुर में विकास की कई याेजनाआें काे जमीन पर उतारा.
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो हुए
1. छाेटा गाेविंदपुर जलापूर्ति याेजना
2. बाेटा-बाेड़ाम से बंगाल तक सड़क
3. पटमदा बामनी में काेल्ड स्टाेरेज
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हो सके
1. एलिवेटेड काेरिडाेर नहीं बन सका
2. बाेड़ाम में डिग्री कॉलेज नहीं बना
3. डिमना- बंगाल स्टेट हाइवे नहीं बना
पिछले तीन चुनाव का रिकाॅर्ड
2005
जीते : दुलाल भुइंया
झामुमो
प्राप्त मत : 59469
हारे : हाराधन दास
भाजपा
प्राप्त मत : 56995
तीसरा स्थान : बलदेव हाजरा राजद
प्राप्त मत : 6796
2009
जीते : रामचंद्र सहिस
आजसू
प्राप्त मत : 42820
हारे : राखी रॉय
भाजपा
प्राप्त मत : 39328
तीसरा स्थान : दुलाल भुइंया झामुमो
प्राप्त मत : 35629
2014
जीते : रामचंद्र सहिस
आजसू
प्राप्त मत : 82308
हारे : मंगल कालिंदी
झामुमो
प्राप्त मत : 57253
तीसरा स्थान : दुलाल भुइंया कांग्रेस
प्राप्त मत : 42101
ठेकेदाराें के प्रतिनिधि हैं विधायक : मंगल
2014 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाले झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने कहा कि रामचंद्र सहिस काे जनता ने भरपूर माैका दिया, लेकिन हर बार जनता काे छाेड़कर सिर्फ ठेकेदाराें की सुनी. उनके खास गांव के लाेगाें काे उनसे मिलने नहीं देते. जनता मायूस है. जुगसलाई विधानसभा का आधा से अधिक क्षेत्र ग्रामीण इलाका है. यह काफी पिछड़ा हुआ है. शिक्षा, पानी व बिजली की यहां काफी खराब स्थिति है. बीमार हाेने पर एमजीएम अस्पताल का रुख करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें