25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हजारीबाग : कांग्रेस के गोपाल साहू ने हजारीबाग से किया नामांकन

हजारीबाग/रांची : हजारीबाग से कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू ने गुरुवार को नामांकन किया़ नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस कार्यालय परिसर में सभा की. गोपाल साहू ने कहा कि जनता ने यहां हमारा मान और सम्मान बढ़ाया है. इसके लिए आप सभी का शुक्रगुजार हूं. श्री साहू ने कहा: भाजपा सरकार ने लोगों को सिर्फ […]

हजारीबाग/रांची : हजारीबाग से कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू ने गुरुवार को नामांकन किया़ नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस कार्यालय परिसर में सभा की. गोपाल साहू ने कहा कि जनता ने यहां हमारा मान और सम्मान बढ़ाया है. इसके लिए आप सभी का शुक्रगुजार हूं. श्री साहू ने कहा: भाजपा सरकार ने लोगों को सिर्फ सपना दिखाने का काम किया है. कमर तोड़ महंगाई से जनता त्रस्त है. आज सिर्फ आंकड़े मिलेंगे, काम कुछ नहीं हुआ है. जनता ने भाजपा का ड्रामा देखा है. जनता हम पर विश्वास करे. हम काम करके दिखायेंगे.

गोपाल प्रसाद साहू के पास बीएमडब्ल्यू कार व पांच किलो सोना समेत करोड़ों की है संपत्ति

कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल प्रसाद ने निर्वाचन आयोग को संपत्ति का ब्योरा दिया है. उनके पास एक बीएमडब्लू कार, पांच किलो सोना, 45 किलो चांदी, 47 लाख रुपये का हीरा, 30 पीस सोने के सिक्के हैं.

इसके अलावा दिल्ली सहित कई शहरों में जमीन व मकान है. गोपाल प्रसाद साहू ने फैक्टरी, सीड फार्म, होटल, ट्रेवल्र्स, कोल्ड स्टोर सहित कई फार्म में 11.87 करोड़ 49,156 रुपये निवेश किये हैं. गोपाल प्रसाद के पास 16 लाख नकद, पत्नी माला साहू के पास सवा लाख रुपया नकद है.

इसके अलावा यूनाइटेड बैंक ऑफ लोहरदगा, बैंक ऑफ इंडिया लोहरदगा, एसबीआइ गुमला, एसबीआइ लोहरदगा, इलाहाबाद बैंक रांची, एचडीएफसी बैंक रांची, यूनाइटेड बैंक, बैंक ऑफ इंडिया संबलपुर, कोटेक महिंद्रा बैंक संबलपुर, पोस्टऑफिस लोहरदगा में 4.15 करोड़ 15 लाख रुपया जमा है. 93 लाख रुपये के बांड के अलावा डिवेंचन, शेयर, म्यूचअल फंड में निवेश है. इसके अलावा कंप्लसरी डिपोजिट स्कीम, एनएससी, म्यूचअल फंड, गर्वमेंट सिक्यूरिटी बांड में 2.96 करोड़ 43 हजार रुपये का निवेश है. गोपाल प्रसाद के पास गुमला में खेती लायक 22 एकड़ जमीन, लोहरदगा में करीब पांच एकड़ जमीन है. ओडिशा में 11761 स्क्वायर फीट नन एग्रिक्लचर जमीन है.

इसके अलावा लोहरदगा, रांची, व आरा में कुल 77047 स्क्वायर फीट में व्यवसायिक भवन है. गोपाल प्रसाद साहू के पास पांच लाख तीन हजार 793 रुपये, पत्नी के नाम एक करोड़ 81 लाख 94,469 रुपये, गोपाल प्रसाद के नाम 13 लाख 11740 लोन है. बलदेव साहू, शिव प्रसाद साहू 1-6 शेयर के हिस्से में 18 लाख 57 हजार 707 रुपये का लोन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें