20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष मतदाता शिविर में ज्यादा लोगों को जोड़ें : डीसी

गढ़वा : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 23 व 24 फरवरी को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता शिविर का आयोजन किया गया है़ इसमें नये मतदाताओं का नाम जोड़ने के अलावा मतदान केंद्र बदलने, हटाने आदे से संबंधित सभी कार्य किये जायेंगे़ इस विशेष शिविर को सफल बनाने को लेकर उपायुक्त हर्ष मंगला […]

गढ़वा : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 23 व 24 फरवरी को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता शिविर का आयोजन किया गया है़ इसमें नये मतदाताओं का नाम जोड़ने के अलावा मतदान केंद्र बदलने, हटाने आदे से संबंधित सभी कार्य किये जायेंगे़ इस विशेष शिविर को सफल बनाने को लेकर उपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.

बैठक में उपायुक्त हर्ष मंगला ने सभी राजनीतिक दल के लोगों से आग्रह किया कि वे इसमें बीएलओ व जिला प्रशासन का सहयोग करे़ं उन्होंने कहा कि विशेष मतदाता शिविर का आयोजन सभी मतदान केंद्रों पर होगा़ इसमें नये लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के साथ ही हटाने काम भी किया जायेगा़ इसके लिए आवेदक बूथ पर ही फार्म भरकर जमा करेंगे़

उन्होंने कहा कि इस तिथि को जो लोग अपना फार्म जमा करेंगे, उनका नाम मतदाता सूची से जोड़ दिया जाएगा और वे लोकसभा चुनाव 2019 में अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे़ उपायुक्त ने कहा कि सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों इस विशेष मतदाता शिविर में अपने-अपने मतदान अभिकर्ताओं या स्वयं भी उपस्थिति होकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम जोड़वाने में सहयोग करे़ं उन्होंने कहा कि 18 साल पूरा करनेवाला कोई भी युवा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकता है़

इस अवसर पर बैठक में गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार, श्रीबंशीधर नगर एसडीओ कमलेश्वर नारायण, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौबे, प्रवक्ता अंजनी तिवारी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद तूफानी, राजद जिलाध्यक्ष मो शरीफ अंसारी, झाविमो के जिलाध्यक्ष सुरज गुप्ता, झामुमो के जिला सचिव मनोज ठाकुर, बसपा के गढ़वा विस प्रभारी वीरेंद्र साव, माले के कार्यालय सचिव किशोर कुमार, आजसू नेता गुप्तेश्वर ठाकुर, लोजपा नेता रामजी पासवान आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें