26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने निकाली रैली, राज्य सरकार से चल रही है आर-पार की लड़ाई : सूर्यदेव

गढ़वा : स्थायीकरण व समान कार्य का समान वेतन देने की मांग कर रहे पारा शिक्षकों ने अपने आंदोलन व हड़ताल के 25वें दिन सोमवार को झारखंड सरकार के विरुद्ध आक्रोश रैली निकाली़ रैली के दौरान पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये़ हजारों की संख्या में जुलूस में शामिल […]

गढ़वा : स्थायीकरण व समान कार्य का समान वेतन देने की मांग कर रहे पारा शिक्षकों ने अपने आंदोलन व हड़ताल के 25वें दिन सोमवार को झारखंड सरकार के विरुद्ध आक्रोश रैली निकाली़ रैली के दौरान पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये़ हजारों की संख्या में जुलूस में शामिल पारा शिक्षकों ने शहीद पीतांबर उद्यान से राष्ट्रीय ध्वज के साथ निकला जुलूस रंका मोड़ होते हुए समाहरणालय तक गया. वहां जाकर मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. इस मौके पर पारा शिक्षकों के जुलूस को देखते हुए समाहरणालय एवं जुलूस के दौरान काफी सुरक्षा बल तैनात किये गये थे़
इस मौके पर बोलते हुए एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोरचा नेता सूर्यदेव तिवारी ने कहा कि उनके आंदोलन को सरकार पहले हल्के में ले रही थी़ लेकिन अब आंदोलन की गति को देखकर अपना बयान बदलने लगी है़ उन्होंने कहा कि इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जा रही है़ यदि उनकी मांगे नहीं मानी गयी, तो वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे़ उन्होंने कहा कि हड़ताल की वजह से गढ़वा जिला सहित पूरे राज्य में पठन-पाठन एवं मध्याह्न भोजन पूरी तरह से बाधित हो गया है़ लेकिन सरकार को राज्य के लाखों बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं है़ मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रतिदिन नये-नये फरमान जारी कर रही है़
उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि वैसे प्रबंधन समिति को भंग कर दिया जायेगा, जो पारा शिक्षकों को बर्खास्त नहीं करेंगे़ सरकार को यह पता होना चाहिए कि प्रबंध समिति हो या बच्चे के माता-पिता व अभिभावक सभी का समर्थन उनके साथ है़ इस मौके पर पारा शिक्षक संघ के नेता अंबिका चौधरी ने कहा के सभी पारा शिक्षक अपने भविष्य व अधिकार को लेकर चिंतित है़ं इसलिए उनके समक्ष करो या मरो की स्थिति के अलावा दूसरा विकल्प नहीं रह गया है़
उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो वे प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आंदोलन उग्र करते हुए सड़क जाम, रेल जाम, नाकेबंदी आदि आंदोलन भी करेंगे़ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस बार सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जायेगी़ वे लाठी या गोली-बंदूक से डरनेवाले नहीं है़ं
इस मौके पर सुजीत कुमार चौबे, अमित रंजन, अखिलेश कुमार कुशवाहा, सत्येंद्र कुमार चंद्रवंशी, संतोष कुमार कुशवाहा, सुनील प्रसाद यादव, फिरोज अंसारी, सुजीत कुमार चौबे, दिनेश कुमार, नीरज श्रीधर, दयानंद प्रसाद, बिगु चौधरी, लालधारी महतो, अनिल प्रसाद, गोपाल ठाकुर, अवधेश प्रसाद, मनोज कुमार, सुषमा कुमारी, संगीता कुमारी, रीना देवी, रविता देवी, अलका कुमारी, रूबी कुमारी, विनोद कुमार, सुनील कुमार विश्वकर्मा, सुनील कुमार, उमेश्वर सिंह, राजेंद्र चौधरी, गुलाब रब्बानी अंसारी, रामनरेश सिंह, सुनील कुमार रविदास, आशिक अंसारी, योगेश्वर राम, रामचंद्र सिंह, मोहम्मद ताज अंसारी, वासुदेव राम आदि ने भी विचार रखे़

पारा शिक्षकों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित
पारा शिक्षकों की हड़ताल की वजह से गढ़वा जिले में सेवारत सभी 3416 पारा शिक्षक हड़ताल में है़ं इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की ओर से विद्यालय प्रबंधन समिति व बीइइओ को पत्र लिखकर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए गांव के ही योग्यताधारी युवकों का सहयोग लेकर शैक्षणिक कार्य तथा मध्याह्न भोजन योजना सुचारू रखने के निर्देश दिये गये है़ं लेकिन आधिकारिक आंकड़े के अनुसार जिले के करीब 600 मवि, प्रावि, नवप्रावि आदि विद्यालय पूरी तरह से बंद है़ं यहां बच्चों को मध्याह्न भोजन भी नहीं मिल रहा है़
आवागमन हुआ प्रभावित
इधर पारा शिक्षकों के जुलूस की वजह से करीब तीन घंटे तक गढ़वा शहर के सड़कों पर अफरा-तफरी व जाम की स्थिति बनी रही़ पारा शिक्षक दो कतारों में लगकर जुलूस में शामिल हुये थे़ इससे पारा शिक्षकों की लंबी कतारें लग गयी और आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया़ रंका मोड़ से समाहरणालय तक जुलूस के पहुंचने में करीब एक घंटा लगा और वहां से वापस लौटने में भी एक घंटे का समय लगा़ साथ ही लंबी कतार होने की वजह से पारा शिक्षकों के जुटान व समापन तक करीब तीन से चार घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें