32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरवाअड्डा में नकली शराब बनाने के कारखाना का हुआ भंडाफोड़

भारी मात्रा में अवैध शराब, स्प्रीट, ढक्कन, खाली बोतल, स्टीकर आदि बरामद, चार गिरफ्तार बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पारघाे-तिलैया गांव में डीएसपी सरिता मुर्मू के नेतृत्व में सोमवार तड़के बरवाअड्डा पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान नकली शराब की मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया. वहीं भारी मात्रा में अवैध शराब, स्प्रीट, सील, […]

भारी मात्रा में अवैध शराब, स्प्रीट, ढक्कन, खाली बोतल, स्टीकर आदि बरामद, चार गिरफ्तार

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पारघाे-तिलैया गांव में डीएसपी सरिता मुर्मू के नेतृत्व में सोमवार तड़के बरवाअड्डा पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान नकली शराब की मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया. वहीं भारी मात्रा में अवैध शराब, स्प्रीट, सील, ढक्कन, खाली बोतल, स्टीकर, केमिकल एवं एक बाइक समेत दो टेंपो जब्त किया. मौके पर गिरफ्तार चार लोगों को जेल भेज दिया गया है. डीएसपी सरिता मुर्मू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पारघो गांव में एक झोंपड़ी में भारी मात्रा में मिलावटी शराब बनायी जा रही है.
इसे विभिन्न कंपनियों के लेबल लगाकर बाजार में खपाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. इसके बिहार कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. इस फैक्टरी के संचालकों में राजग्राउंड बाजार समिति झरिया निवासी शिवजी यादव, झरिया निवासी कैलास साव, करमाटांड़–मनियाडीह निवासी चंद्रदेव मंडल, चौथाई कुल्ही झरिया निवासी सनोज मंडल एवं कांकरछुरी–बरवाअड्डा निवासी देवास टुडू शामिल हैं. ये लोग अवैध शराब के धंधे में जेल जा चुके हैं. सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
कैसे हुआ मामले का पर्दाफाश : सूत्रों के अनुसार गोरगा मोड़ से दो मालवाहक टेंपो में खैनी के बोरे में छुपाकर 104 पेटी नकली शराब जीटी रोड डोमनपुर मोड़ होते हुए झरिया एवं पेटरवार, बोकारो ले जाया जा रहा था. बरवाअड्डा के पास पुलिस ने शक के आधार पर दोनों टेंपो को पीछा कर पकड़ा. पुलिस को देख चालक एवं टेंपो में सवार दो अवैध शराब के धंधेबाज भागने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ा. उनकी निशानदेही पर आज पारघो में छापेमारी की गयी.
कैसे होता है धंधा : गिरफ्तार टेंपो चालक ने बताया कि झरिया के एक सिंह जी ने शराब लाने बरवाअड्डा भेजा था. बरवाअड्डा पहुंचने पर बाइक पर सवार सिंह जी का एक आदमी मिला. वह उसे डोमनपुर ले गया. वहां मनियाडीह-टुंडी सड़क पर गोरगा गांव के पास बाइक सवार ने टेंपो रोककर उन्हें उतार दिया. कहा कि यहीं ठहरो कुछ देर में माल लोड कर टेंपो ले आते हैं. फिर एक आदमी टेंपो लेकर चला गया. उनलोगों को फैक्टरी के पास नहीं जाने दिया गया. करीब डेढ़ घंटे बाद टेंपो में माल लोड कर दो लोग पहुंचे और उन्हें टेंपो दे दिया. एक टेंपो से झरिया एवं दूसरी टेंपों पेटवार–बोकारो शराब ले जायी जा रही थी.
होली में शराब खपाने की थी योजना : जब्त नकली शराब होली में बाजारों में खपाने की योजना थी. पकड़े गये लोगों ने बताया कि और दो सौ पेटी शराब ले जाने की योजना थी.
डोमनपुर-गिरिडीह सड़क बना अवैध धंधेबाजों का अड्डा : डोमनपुर, मनियाडीह से गिरिडीह सड़क अवैध शराब एवं कोयला के धंधेबाजों का सेफ जोन बना है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इस सड़क के किनारे पहाड़ियों एवं जंगलों के बीच स्थित गांवों में शाम होते ही अवैध कारोबार शुरू हो जाता है. अवैध धंधेबाज स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अवैध शराब और कोयला का धंधा करते हैं.
इनकी हुई गिरफ्तारी : टेंपो चालक कोयरीबांध झरिया निवासी सिकंदर साव, टेंपो चालक भगतडीह झरिया निवासी शिशुपाल वर्मा, भगतडीह झरिया निवासी संजय ठाकुर, राजग्राउंड बकरी हाट झरिया निवासी सुनील रवानी. सभी को जेल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें