36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

होली में माहौल बिगाड़ने पर होगी कार्रवाई

फुसरो/गोमिया/तेनुघाट/कथारा : होली को लेकर गोमिया, आइइएल थाना व तेनुघाट व कथारा ओपी में शांति समिति की बैठक रविवार को हुई. बैठक में लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की गयी. प्रशासनिक अधिकारियों ने होली में माहौल बिगाड़ने पर कार्रवाई की जायेगी. बेरमो थाना में बैठक में बीडीओ अखिलेश कुमार व सीओ […]

फुसरो/गोमिया/तेनुघाट/कथारा : होली को लेकर गोमिया, आइइएल थाना व तेनुघाट व कथारा ओपी में शांति समिति की बैठक रविवार को हुई. बैठक में लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की गयी.
प्रशासनिक अधिकारियों ने होली में माहौल बिगाड़ने पर कार्रवाई की जायेगी. बेरमो थाना में बैठक में बीडीओ अखिलेश कुमार व सीओ मनोज कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे. होली सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गयी.
बीडीओ-सीओ ने कहा कि त्योहार में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे. शराब बेचने पर रोक रहेगी. असामाजिक तत्वों व हुड़ंदगियों पर कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर बेरमो बेरमो थाना प्रभारी केके साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष बिनोद महतो, विधायक प्रतिनिधि धनेश्वर महतो, वार्ड पार्षद दिनेश रवि, अनिल कुमार, गणेशलाल पातर, आर उनेश, विश्वनाथ सोनी, पूर्व वार्ड पार्षद जसीम रजा, कैलाश ठाकुर, जवाहर लाल यादव, बैजनाथ महतो, मो कलाम, मो महबुब, मो हाजी इमरान अंसारी, निरंजन नोनिया, नवल किशोर सिंह, गुलचंद मिश्रा, ललन रवानी, रामचरण तुरी, मदन महतो, दीपक महतो, बेरमो थाना एसआइ बिनोद कुमार, एएसआई अनंत कुमार सिंह, अजय प्रसाद, मो सबीरुद्दीन अंसारी, श्रीनिवास शर्मा, अशोक राम, डी सिंह, धीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
गोमिया थाना में प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हांसदा की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर बीडीओ मोनी कुमारी, सीओ ओमप्रकाश मंडल, थाना प्रभारी अनिल उरांव, सीआइ सुरेश वर्णवाल उपस्थित थे.
पुलिस व प्रशासनिक ने कहा कि होली में पंचायत प्रतिनिधियों को सतर्क रहना है. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. माहौल बिगाड़ने वाले पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
होली में शराब की बिक्री पर रोक लगायी जायेगी. मौके पर मुखिया शोभा देवी, चंद्रदीप पासवान, धनंजय सिंह, रामलखन प्रसाद, जलेश्वर हांसदा, रामवृक्ष रविदास, पंसस उषा देवी, महेश रविदास, मुखिया रामदेव प्रसाद, पूर्व मुखिया बिनोद पासवान, विनोद विश्वकर्मा, श्यामसुंदर महतो, शंकर पासवान, मो मोइन खान, नारायण रविदास, मो रहमान, तारामणि भोक्ता, दरबारी मांझी, सूरज मुंडा, सुधीर सिंह, सुरेंद्र यादव, पांचूलाल प्रजापति, नरेश मंडल, कोपेश्वर यादव आदि उपस्थित थे. इधर, आइइएल थाना में बीडीओ मोनी कुमारी की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में सीओ ओमप्रकाश मंडल, थाना प्रभारी विष्णु साह, सीआइ सुरेश वर्णवाल, उप मुखिया राजेश कुमार साव, पंसस मालती देवी, शीला देवी, पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, बंटी उरांव, दुलाल प्रसाद, रवींद्र प्रसाद, काशीनाथ यादव, कपिलमुनि यादव, अरुण यादव, गंदौरी राम, चंदन पासवान, विजय माली, मो सत्तार, प्रभु सिंह, करण सिंह, बाबूचंद बेसरा, मनोज बेसरा, गुलाम सरवर, नकुल मुर्मू आदि उपस्थित थे.
इधर, तेनुघाट ओपी में सांसद प्रतिनिधि दीनानाथ चौबे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि होली में उपद्रव मचाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर मुखिया श्रीराम हेंब्रम, जिप सदस्य उस्मान अंसारी, मुखिया दीपचंद यादव, पंसस जगदीश यादव, अधिवक्ता महादेव राम, ऋतु रानी, भुनेश्वर महतो, नारायण प्रजापति, रंजीत देवी, लालबहादुर शर्मा आदि उपस्थित थे. वहीं कथारा ओपी में प्रभारी युधिष्ठिर महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.
वक्ताओं ने होली में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. ओपी प्रभारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों, शराब विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर अध्यक्ष रामकुमार सिंह यादव, अरुण कुमार सिंह, प्रदीप यादव, बांध पंचायत के मुखिया तुलसी यादव, पंसस गोपाल यादव, विश्वनाथ राज, नारायण यादव, रामकेवल सिंह, देवेंद्र यादव, राजदेव चौहान, मो कलीम, प्रेम यादव, मथुरा यादव, गुप्तेश्वर पांडेय, सुमित्रा देवी, राजेश कुमार पांडेय, सुरेश गिरि, मो हाशिम, कृष्णा रजवार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें