29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोहली की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास, लगातार 9 सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी की

नयी दिल्ली : विराट कोहली की कप्तानी और रवि शास्‍त्री की कोचिंग में टीम इंडिया लगातार ऊचाईयों को छूता जा रहा है. कोहली ने जब से कमान संभाला है, टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार हो गयी है. हालांकि श्रीलंका ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन आज यहां भारत […]

नयी दिल्ली : विराट कोहली की कप्तानी और रवि शास्‍त्री की कोचिंग में टीम इंडिया लगातार ऊचाईयों को छूता जा रहा है. कोहली ने जब से कमान संभाला है, टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार हो गयी है. हालांकि श्रीलंका ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन आज यहां भारत को जीत से वंचित करके मैच ड्रॉ कराया. लेकिन कोहली सेना को एक खास रिकॉर्ड बनाने से नहीं रोक पाया. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला 1-0 से जीत लिया और ऑस्ट्रेलिया के लगातार नौ सीरीज जीतने के विश्व रिकार्ड के बराबरी कर लिया.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम पर लगातार नौ श्रृंखला जीतने का रिकार्ड दर्ज था, जिसने यह कारनामा 2005 से 2008 के बीच किया था. भारत के विजय अभियान की शुरुआत 2015 में श्रीलंका की सरजमीं पर हुई जब कोहली की अगुआई में टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती और तब से भारत की जीत का क्रम जारी है.

* टीम इंडिया का शानदार सफर इस प्रकार रहा

1. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2015 में 2-1 से जीता

2. 2015-16 में दक्षिण अफ्रीका को चार मैचों की श्रृंखला में 3-0 से रौंदा.

3. 2016 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की सीरीज 2-0 से जीता.

4. 2016-17 में भारत ने न्यूजीलैंड का 3-0 से सुपड़ा साफ किया था.

5. 2016-17 में ही भारत ने बांग्लादेश को एक मात्र टेस्‍ट श्रृंखला में हराया.

6. 2016-17 में ही ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

7. इसी साल भारतीय टीम ने श्रीलंका को उसी की धरती में 3-0 से रौंदकर टेस्‍ट सीरीज पर कब्जा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें