29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

U-19 वर्ल्ड कप : पाकिस्तान को 203 रन से धोकर भारत पहुंचा फाइनल में

क्राइस्टचर्च :क्राइस्टचर्च में खेले गये अंडर-19 आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को परास्त कर दिया है. भारत के द्वारा दिये गये लक्ष्‍य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम महज 69 रन पर सिमट गयी. इससे पहले भारत की तरफ से शुभमन गिल ने नाबाद 102 रनों […]

क्राइस्टचर्च :क्राइस्टचर्च में खेले गये अंडर-19 आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को परास्त कर दिया है. भारत के द्वारा दिये गये लक्ष्‍य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम महज 69 रन पर सिमट गयी. इससे पहले भारत की तरफ से शुभमन गिल ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली. पारी में उन्होंने 7 चौके भी जड़े. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया जो उसके लिए फलदायी साबित हुआ.

पहले खेलते हुए भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाये.फाइनल में अब भारत का सामना आस्ट्रेलिया से होगा, जिसने अफगानिस्तान को सोमवार को छह विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनायी है.शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच दिया गया.

पाकिस्तानी पारी
पाकिस्तान का पहला विकेट 10 रन के स्‍कोर पर गिरा. ईशान पोरेल की गेंद पर मोहम्मद आलम 7 रन बनाकर पवेलियन चलते नजर आये. शिवम मावी ने बाउंड्री लाइन पर उनका शानदार कैच लपका. इसके बाद इमरान शाह महज दो रन बनाकर आउट हुए इनका विकेट भी ईशान पोरेल ने लिया. शाह का कैच कप्तान पृथ्वी शॉ ने लपका. वहीं अली जरयाब मात्र एक रन बनाकर गली में कप्तान पृथ्वी शॉ को कैच थमा बैठे. पाकिस्‍तान को आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका भारत ने दिया. पाकिस्तान का पांचवा विकेट गिरा मोहम्मद तहा के रूप में गिरा. वे चार रन बनाकर पवेलियन लौटे. कमलेश नागरकोटी ने उनका विकेट लिया. पाकिस्तान का छठा विकेट रोहिल नाजिर के रूप में गिरा. वे अपनी टीम में महज 18 रन जोड़ सके. पाकिस्तान का सातवां विकेट हसन खान के रूप में गिरा. वे एक रन पर पवेलियन लौटे. आठवां विकेट भारत ने शनदार झटका. शाहीन शाह ने उठाकर मारा और बॉल सीधा गेंदबाज शिवा के हाथ में आकर गिरी. वे खाता भी नहीं खोल पाये. पाकिस्तान का नौंवा विकेट भी सस्ते में गिरा, साद खान 15 रन बनाकर आउट हो गये. अनुकूल रॉय ने उनको पवेलियन भेजा. अभिषेक ने विरोधी टीम का 10वां विकेट झटका. उन्होंने अरशद को आउट किया.

भारत की पारी
भारत का पहला विकेट 89 रन के स्‍कोर पर गिरा. भारतीय अंडर 19 टीम के कप्‍तान पृथ्वी शॉ 41 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद भारत को दूसरा झटका 17 ओवर में लगा जब मनजोत कालरा अर्धशतक लगाने से चूक गये और 47 रन पर अपना विकेट गंवा दिया. वह मोहम्‍मद मूसा का शिकार बने. भारत की तरफ से हार्विक देसाई 20 रन, रियान पराग 2 रन, अभिषेक शर्मा 5 रन, अनुकूल राय 33 रन, कमलेश नागरकोटी 1 रन, शिवम मावी 10 रन और शिवा सिंह 1 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ईशान पोरेल 1 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

प्लेयर ऑफ द मैच बने शुभमन

पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया और आने-जाने का सिलसिला चलता जारी रहा. भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर शतक लगाने वाले शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच मिला. उन्होंने 102 रनों की पारी खेली थी. मैच जीतकर गिल ने अपने परिवार और साथियों का शुक्रिया किया. गिल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं.


टीमें:

भारत: पृथ्वी शॉ ( कप्तान ), शुभमन गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल राय, शिवम मावी, शिवा सिंह.

पाकिस्तान: हसन खान ( कप्तान ), रोहेल नजीर, मोहम्मद अली खान, अली जरियाब, अम्माद आलम, अर्शद इकबाल, इमरान शाह, मोहम्मद ताहा, मोहम्मद मोहसिन खान, मोहम्मद मूसा, मोहम्मद जैद, मुनीर रियाज, साद खान, शाहीन अफरीदी, सुलेमान शफकत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें