25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पहले अपने सात विमानों को बेचेगी Air India, फिर लीज पर लेकर करेगी कमाई!

मुंबई : कर्ज बोझ तले दबी एयर इंडिया ने वित्तीय संसाधन जुटाने की अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी अल्पावधि कर्ज के तौर पर 500 करोड़ रुपये जुटायेगी. इसके साथ ही, कंपनी ने अपने सात बड़े विमानों को बेचकर उन्हें वापस लीज पर लेने की प्रक्रिया के तहत 6,100 करोड़ रुपये […]

मुंबई : कर्ज बोझ तले दबी एयर इंडिया ने वित्तीय संसाधन जुटाने की अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी अल्पावधि कर्ज के तौर पर 500 करोड़ रुपये जुटायेगी. इसके साथ ही, कंपनी ने अपने सात बड़े विमानों को बेचकर उन्हें वापस लीज पर लेने की प्रक्रिया के तहत 6,100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है.

इसे भी पढ़ें : Tata Group को Air India में दिलचस्पी है, जानें…!

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि सितंबर की शुरुआत में एयरलाइन ने अल्पकालिक कर्ज के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने के वास्ते बोलियां आमंत्रित की थी. बोलियां सौंपने के लिए 10 सितंबर अंतिम तिथि रखी गयी थी. बाजार से समय रहते उपयुक्त परिणाम नहीं मिलने पर इस तिथि को 31 अक्टूबर कर दिया गया था. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय लघु बचत कोष (एनएसएसएफ) से कर्ज के रूप में 1,000 करोड़ रुपये मिल जाने के बाद हमने 500 करोड़ रुपये का अल्पकालिक रिण जुटाने के प्रस्ताव पर ज्यादा प्रयास नहीं किया. हमन अब फिर से इसे आगे बढ़ायेंगे.

इस बीच, पिछले सप्ताह ही एयर इंडिया ने अपने सात विमानों को बेच कर उन्हें वापस पट्टे पर लेने के का प्रस्ताव किया है. इनमें छह बी 787-800 विमान और एक बी 77- 300 ईआर विमान है. इससे कंपनी को 85.60 करोड़ डॉलर (करीब 6,100 करोड़ रुपये) प्राप्त होने की उम्मीद है. इससे कंपनी को विमानों की खरीद के लिए गये कर्ज का भुगतान करने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें