32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बैंकों की हड़ताल से “1200 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित

मोतिहारी : बैंकों के आपस में विलय किये जाने के खिलाफ मंगलवार को विभिन्न बैंकाें के कर्मी हड़ताल पर रहे. इससे करीब 1200 करोड़ रुपये का लेन-देन प्रभावित हुआ है. कर्मचारियों ने सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व संयोजक डीएन त्रिवेदी ने किया. इसमें ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज और […]

मोतिहारी : बैंकों के आपस में विलय किये जाने के खिलाफ मंगलवार को विभिन्न बैंकाें के कर्मी हड़ताल पर रहे. इससे करीब 1200 करोड़ रुपये का लेन-देन प्रभावित हुआ है. कर्मचारियों ने सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व संयोजक डीएन त्रिवेदी ने किया. इसमें ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज और बैंक इंप्लाइ फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया.

हालांकि, ऑल इंडिया बैंक आॅफिसर्स और ऑल इंडिया बैंक आॅफिसर्स कन्फेडरेशन ने एक परिपत्र जारी कर अपने सदस्यों को निर्देश दिया था कि वे लिपकीय कार्य अपने को अलग रखें. इस दौरान प्रदर्शनकारी कर्मियों ने एक जुलूस निकाला, जो शहर के जानपुल चौक, ज्ञानबाबू चौक होते हुए मीना बाजार पहुंचा. वहां से जुलूस छतौनी होते हुए कचहरी चौक, बलुआ चौक होते हुए बलुआ टाल स्थित सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच सरकार विरोधी नारे लगाये.
प्रदर्शन में बैंक कर्मियों के मुख्य मांगों में बैंकों का विलय रोकने, जनविरोधी बैंकिंग सुधारों को वापस लेने, जान-बूझ कर ऋण चुकता नहीं करनेवालों पर अपराधिक मुकदमें चलाये जाने तथा सेवा शुल्कों में कटौती तथा जमा राशि पर ब्याज बढ़ाये जाने तथा सभी बैंकों में नयी भर्ती किये जाने आदि शामिल है. रैली में धनंजय कुमार भारती, पंकज कुमार श्रीवास्तव, अमीत कुमार, अजीत कुमार, अभिषेक कुमार, अजय कुमार वर्मा, प्रभात कुमार, बिट्टू कुमार, मनोज कुमार, आशा लाल, जमील अख्तर, पन्नालाल गिरि आदि शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने एचडीएफसी बैंक व स्टेट बैंक के बापूधाम शाखा को भी बंद कराया.
ये बैंक थे शामिल : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, आंध्रा बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक, यूकों बैंक सहित अन्य बैंक शामिल है.
दोपहर बाद एटीएम हो गये खाली: बैंकों के हड़ताल के कारण अन्य बैंकों के एटीएम सुबह ही खाली हो गये. स्टेट बैंक के एटीएम खुले रहे, लेकिन दोपहर बाद उनके भी पैसे खत्म हो गये. एसबीआई के चैनल हेड विकास रंजय ने बताया कि सभी एटीएम में पर्याप्त राशि भर दी गयी है. बताया जाता है कि हड़ताल के कारण कई बैंकों के एटीएम सुबह में खाली हो गये. लोगों की भीड़ एसबीआई एटीएम पर उमड़ पड़ी. नतीजतन जल्द ही पैसे खत्म हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें