26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बोकारो : प्रकाश चंद्र साव घटियाली पंचायत व गणेश सोरेन बने गोनियाटो पंचायत के मुखिया

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव. बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल-01/बी में शांतिपूर्ण तरीके से हुई मतगणना बोकारो : बोकारो जिला में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की मतगणना शनिवार को सेक्टर-1/बी (कौशल विकास केंद्र )बीएसएल प्लस टू उच्च विद्यालय में हुई. चास प्रखंड अंतर्गत घटियाली पूर्वी पंचायत में मुखिया पद के लिए प्रकाश चंद्र साव निर्वाचित हुए. उन्हें 551 […]

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव. बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल-01/बी में शांतिपूर्ण तरीके से हुई मतगणना
बोकारो : बोकारो जिला में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की मतगणना शनिवार को सेक्टर-1/बी (कौशल विकास केंद्र )बीएसएल प्लस टू उच्च विद्यालय में हुई. चास प्रखंड अंतर्गत घटियाली पूर्वी पंचायत में मुखिया पद के लिए प्रकाश चंद्र साव निर्वाचित हुए.
उन्हें 551 मत मिले, वहीं दूसरे स्थान पर रहे तारिणी दास को 237 मत से संतोष करना पड़ा. नावाडीह प्रखंड के गोनियाटो पंचायत में मुखिया पद में गणेश सोरेन निर्वाचित हुए. उन्हें 832 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम कुमार मंराडी को 734 मत मिले. बेरमो प्रखंड अंतर्गत बैदकारो पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 03 के लिए उर्मिला देवी को निर्वाचित घोषित हुए. उन्हें 151 मत मिला. वहीं मीना देवी को 94 मत प्राप्त हुए. गोमिया प्रखंड अंतर्गत लोधी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के लिए बुधन रविदास ने मोहन कुमार गंझु को 714 मतों से पराजित किया. बुधन रविदास को 1009 मत प्राप्त हुये. मोहन कुमार गंझु को 295 मत मिले.
गोमिया प्रखंड के ही होसिर पूर्वी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के लिए ठाकुरमनी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशा कुमारी को 42 मतों से पराजित किया. ठाकुरमनी देवी को कुल 900 मत प्राप्त हुए थे. आशा कुमारी को 858 मत प्राप्त हुआ था. चास प्रखंड के रीतुडीह पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के लिए वैद्यनाथ प्रसाद ने रमेश कुमार को पराजित किया. वैद्यनाथ प्रसाद को 1090 मत मिले. वहीं रमेश कुमार को 240 मत प्राप्त हुआ. खमारबेंदी पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के लिए रूप कुमार उपाध्याय को निर्वाचित घोषित किया गया.
उन्हें 971 मत मिले. वहीं उनके निकटतम प्रत्याशी सुभाष कुमार शर्मा को 819 मत मिला. गोमिया प्रखंड के पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों को अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी बेरमो प्रेमरंजन व चास प्रखंड के पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों को अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, चास सतीश चंद्रा ने प्रमाण पत्र दिया.
गोनियाटो पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया को अंचल अधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नावाडीह अंगारनाथ स्वर्णकार व घटियाली पूर्वी के नवनिर्वाचित मुखिया को अंचल अधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी चास वंदना सेजवलकर ने प्रमाण पत्र दिया. वहीं बैदकारो पूर्वी के वार्ड नं 03 के नवनिर्वाचित सदस्य को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बेरमो अखिलेश कुमार ने प्रमाण पत्र दिया. मतगणना कार्य के दौरान डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल, एसपी कार्तिक एस, डीडीसी रविरंजन, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, सामान्य प्रेक्षक शशि प्रकाश झा, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय पूनम मिंज, डीएसपी सीसीआर एस रजक, सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेम्स सुरीन, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें