25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भागलपुर : कौशल विकास व स्वरोजगार से ही दूर हो सकती है बेरोजगारी : श्रम संसाधन मंत्री

भागलपुर : बढ़ती हुई बेरोजगारी का समाधान केवल कौशल विकास द्वारा स्वरोजगार से ही हो सकता है. रोजगार के साथ स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ायें. करियर डेवलपमेंट की शुरुआत करें. यही सबल राष्ट्र बनने का माध्यम है. ये बातें श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहीं. वे सैंडिंस कंपाउंड में शुक्रवार से आयोजित होने […]

भागलपुर : बढ़ती हुई बेरोजगारी का समाधान केवल कौशल विकास द्वारा स्वरोजगार से ही हो सकता है. रोजगार के साथ स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ायें. करियर डेवलपमेंट की शुरुआत करें. यही सबल राष्ट्र बनने का माध्यम है.
ये बातें श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहीं. वे सैंडिंस कंपाउंड में शुक्रवार से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय रोजगार सह अप्रेंटिस मेले में पहुंचे थे.
रोजगार सह अप्रेंटिस मेला श्रम संसाधन विभाग व कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिनों तक चलेगा. मेला में श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि कोई भी रचनात्मक कार्य में कठिनाई होती है, लेकिन बाद में यही फायदेमंद साबित होता है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी के साथ प्रशिक्षण देने की शुरुआत की है.
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को स्वावलंबी बनाना है, ताकि युवाओं में अच्छी शिक्षा के माध्यम से अच्छे संस्कारों का समागम हो सके. प्लंबर, टाइल्स-मार्बल, इलेक्ट्रीशियन आदि क्षेत्र में कौशल विकास से जो रोजगार मिलेगा, उससे देश सबल बनेगा. उन्होंने कहा कि दो धारा हमेशा चलती रही है, जिसमें एक सकारात्मक, तो दूसरी नकारात्मक सोच है. हमारे नौजवानों को तय करना है कि कैसा राष्ट्र बनाना है.
इससे पहले श्रम संसाधन मंत्री, सुलतानगंज विधायक सुबोध राय, पूर्व विधासक अमन पासवान, एमएलसी डा एनके यादव, पूर्व विधायक ई शैलेंद्र, जिप अध्यक्ष टुनटुन साह, मेयर सीमा साह, पूर्व उपमेयर डाॅ प्रीति शेखर, भाजपा नेता डाॅ मृणाल शेखर, नभय चौधरी, किरण सिंह आदि ने संयुक्त रूप से रोजगार सह अप्रेंटिस मेला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.
इस अवसर पर हरिवंश मणि सिंह, भावना वर्मा, नवगछिया के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर के सहायक निदेशक (नियोजन) समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
6000 से ज्यादा युवाओं ने मेले में लिया भाग, सफल उम्मीदवारों को मौके पर मिलेगा रोजगार : तीन दिवसीय रोजगार सह अप्रेंटिस मेला के पहले दिन शुक्रवार को छह हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया. इसमें 2937 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. विभिन्न कंपनियों द्वारा 1019 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट भी कर लिया गया है.
सफल उम्मीदवारों को मेला स्थल पर ही रोजगार दिया जायेगा. विभिन्न क्षेत्रों से 40 से अधिक अग्रणी कंपनियां मेले में रोजगार देने के लिए पहुंची है, मेला कुशल उम्मीदवारों को सीधे नियोक्ताओं, एचआर प्रबंधकों, प्रवेश अधिकारियों, परामर्श संस्थाओं और प्रशिक्षण प्रदाताओं से मिलने का मौका प्रदान करेगा.
उम्मीदवारों के लिए काउंसेलिंग की भी व्यवस्था : एनएसडीसी के सीनियर हेड एंड स्टेट एलायंस जयकांत सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय मेले के माध्यम से रोजगार तलाश कर रहें युवाओं को रोजगार देने का काम किया जा रहा है और जिनका चयन नहीं हो पा रहा है उनको अप्रेंटिस के लिए चयनित किया जायेगा. इसके आलावा उम्मीदवारों के लिए काउंसेलिंग की व्यवस्था भी की गयी है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि युवा इसका भरपूर लाभ उठायेंगे.
उम्मीदवारों को उचित मार्गदर्शन के लिए लगा है प्रशिक्षण शिविर
मेले में 10 से अधिक कार्य क्षेत्रों में युवाओं के लिए कौशल प्रदर्शनी, अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण, काउंसिलिंग सेशन और कौशल मेला आयोजित किया गया. साथ ही कंपनियों द्वारा प्रशक्षिण शिविर भी लगाया गया, ताकि युवाओं को उचित मार्गदर्शन मिल सके.
इन कंपनियों की है भागीदारी
राइट वे ग्रुप, होप केयर सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टेक्नोलॉजी बिलिंड सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, यशस्वी इंस्ट्रीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, टेक्नोक्लचर बिल्डिंग सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, मुस्कान प्राइवेट लिमिटेड, एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, सेफ्टी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, कैलिबर बिजनेस स्पोर्ट सर्विस लिमिटेड, प्रोपर्टी सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, स्क्रील हार्ट, अमित ऑटोमोबाइल, कोजेंट इ सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, स्वामी विवेकानंद प्राइवेट लिमिटेड, मनसा बीपीओ एंड वीजन इंडिया, संपूर्ण सोल्यूशन, ब्लैक कोबरा सिक्योरिटी सिर्विस लिमिटेड, राजरे सिक्योर प्राइवेट लिमिटेड, लोगस्कीम, सी डेक एटीसी, डीसोल्ट टेक्नोलाॅजी, टेलिकॉम नेटवर्क सॉल्यूशन , एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस , एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, यूरेका, एल एंड टी फाइनेंस सर्विस, जन किशन हॉटिक्लचर प्राइवेट लिमिटेड, इस्कॉट लिमिटेड, आदित्य विरला सन लाइन इंश्योरेंस समेत दर्जन भर से ज्यादा कंपनी शामिल हैं.
भागलपुर के तीन उम्मीदवारों को मिला ऑफर लेटर, डायरेक्ट होगी ज्वाइनिंग :
पहले दिन भागलपुर के तीन उम्मीदवारों को आॅफर लेटर मिला है. शशि कुमार व रियान खान को मुस्कान प्राइवेट लिमिटेड एवं कोमल कुमार को एडी-3 ग्लोबल सर्विसेज से ऑफर लेटर मिला है.
इन तीनों की अब डायरेक्ट ज्वाइनिंग होगी. प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह एवं लेबर रिर्सोसेस डिपार्टमेंट के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के सीइओ की ओर से ऑफर लेट दिया गया है.
अनुमंडल स्तर पर दी जायेगी जीएसटी और टेली की जानकारी : श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कह कंप्यूटर अकाउंट टेली एवं जीएसटी की जानकारी दी जायेगी. इसके लिए अनुमंडल स्तर पर व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि आज के समय में अकाउंट कार्य की बड़ी मांग है.
उन्होंने युवाओं से अपील किया कि आज के समय में कंप्यूटर प्रत्येक विभाग, कार्यालय की आवश्यकता बन गया है. विशेष रूप से खाता बही का काम तो कंप्यूटर के बिना संभव ही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें