37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पाकिस्तान और बांग्लादेश की जीत के बाद सेमी फ़ाइनल की रेस हुई और रोचक- विश्व कप क्रिकेट

<p>इंग्लैंड में चल रहे मौजूदा विश्व कप क्रिकेट में अफ़ग़ानिस्तान पर बांग्लादेश की जीत और दक्षिण अफ़्रीका पर पाकिस्तान की जीत ने समीकरण को काफ़ी रोचक बना दिया है.</p><p>अंक के आधार पर टॉप चार टीमें सेमी फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी. इस प्रतियोगिता में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों को नौ-नौ मैच […]

<p>इंग्लैंड में चल रहे मौजूदा विश्व कप क्रिकेट में अफ़ग़ानिस्तान पर बांग्लादेश की जीत और दक्षिण अफ़्रीका पर पाकिस्तान की जीत ने समीकरण को काफ़ी रोचक बना दिया है.</p><p>अंक के आधार पर टॉप चार टीमें सेमी फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी. इस प्रतियोगिता में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों को नौ-नौ मैच खेलने हैं.</p><p>मंगलवार को हो रहे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच के नतीजे से पहले अंक तालिका में न्यूज़ीलैंड की टीम 11 अंकों के साथ टॉप पर है. </p><p>उसकी तरह भारत ने भी एक भी मैच नहीं गँवाया है, लेकिन भारत ने अभी न्यूज़ीलैंड से एक मैच कम खेला है.</p><p>इस समय टॉप चार टीमें हैं – न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड. माना जा रहा है कि पिछले दो मैचों के नतीजों ने अब समीकरण को काफ़ी रोचक बना दिया है.</p><figure> <img alt="अंक तालिका" src="https://c.files.bbci.co.uk/B0B1/production/_107533254_points_table_wc.jpg" height="559" width="655" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>दक्षिण अफ़्रीका और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें सेमी फ़ाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं. अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने अभी तक सात मैच खेले हैं और सात में सातों मैच वो हार चुकी है. जबकि दक्षिण अफ़्रीका की टीम सात में से एक मैच ही जीत पाई है.</p><h1>1. न्यूज़ीलैंड का सेमी फ़ाइनल में जाना लगभग तय</h1><p>इस समय प्वाइंट्स टेबल के आधार पर न्यूज़ीलैंड का सेमी फ़ाइनल में पहुँचना लगभग पक्का लग रहा है. छह मैचों में उसके 11 अंक हैं. उसके तीन मैच अभी बाक़ी हैं. </p><p>ये हैं- पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के ख़िलाफ़. एक मैच में मिली जीत उसके सेमी फ़ाइनल में पहुँचने का रास्ता पक्का कर देगी. </p><figure> <img alt="विश्वकप क्रिक्ट" src="https://c.files.bbci.co.uk/3B1D/production/_107533151_ed7cca48-053d-4b9f-97e0-d4d8952c4c59.jpg" height="549" width="976" /> <footer>PA</footer> <figcaption>ओवल स्टेडियम में भारत के ख़िलाफ़ वॉर्म अप मैच में रन लेने की कोशिश करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन</figcaption> </figure><p>अगर न्यूज़ीलैंड की टीम अपने तीनों मैच हार भी जाती है, तो भी वो सेमी फ़ाइनल में पहुँच सकती है. </p><p>लेकिन उस स्थिति में ये इस पर निर्भर करेगा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं.</p><h1>2. भारत भी है मज़बूत दावेदार</h1><p>भारत ने पाँच में से चार मैच जीते हैं. भारत को वेस्टइंडीज़, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका से मैच खेलना बाक़ी है. </p><p>माना जा रहा है कि चार में से दो मैच जीतना भारत के लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए ख़ासकर टीम फ़िलहाल जैसा खेल रही है. </p><figure> <img alt="विराट कोहली" src="https://c.files.bbci.co.uk/893D/production/_107533153_afp-finchhi054542117.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> <figcaption>ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच के साथ विराट कोहली</figcaption> </figure><p>लेकिन अगर वो सिर्फ़ एक मैच जीतती है और बाक़ी हार जाती है, तो स्थिति थोड़ी विकट हो सकती है. </p><p>फिर भारत को दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करना पड़ सकता है. </p><p>उस स्थिति में इंग्लैंड अपने तीन मैचों में से सिर्फ़ एक मैच जीते और श्रीलंका अपना दो मैच जीत जाए, तो भारत एक मैच जीतकर भी सेमी फ़ाइनल में जगह बना सकता है.</p><h1>3. ऑस्ट्रेलिया का रास्ता</h1><p>ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका से खेलना है. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच चल रहा है. </p><p>एक मैच में जीत सेमी फ़ाइनल में उसकी जगह पक्की कर सकती है. </p><figure> <img alt="एरॉन फिंच" src="https://c.files.bbci.co.uk/D75D/production/_107533155_hi054207401.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सभी मैच हार जाती है, तो उसे भी श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के प्रदर्शन पर नज़र रखना होगा.</p><h1>4. मेज़बान इंग्लैंड का दावा</h1><p>मेज़बान इंग्लैंड के छह मैचों में आठ अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूज़ीलैंड के साथ उसके मैच होने बाक़ी हैं. </p><p>अगर इंग्लैंड की टीम अपने सारे मैच हार जाती है, तो वो सेमी फ़ाइनल की रेस से बाहर हो सकती है. </p><figure> <img alt="इऑन मॉर्गन" src="https://c.files.bbci.co.uk/1739D/production/_107533159_hi054493426.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>और तो और अगर वो तीन में एक मैच भी जीत जाती है, तो भी उसका सेमी फ़ाइनल में पहुँचना पक्का नहीं है. </p><h1>5. रेस में बांग्लादेश</h1><p>बांग्लादेश के अभी सात अंक हैं और उसे भारत और पाकिस्तान से खेलना है. </p><p>अगर बांग्लादेश दोनों मैच जीत जाता है, तो उसके 11 अंक हो जाएँगे और वो सेमी फ़ाइनल में पहुँच सकती है, अगर श्रीलंका अपने सभी मैच हार जाए और इंग्लैंड एक से ज़्यादा मैच न जीते.</p><figure> <img alt="श्रीलंका" src="https://c.files.bbci.co.uk/89A1/production/_107533253_791316fa-4d99-4118-b71c-3bc26434f3a9.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>6. क्या होगा श्रीलंका का</h1><p>श्रीलंका के छह मैचों में छह अंक हैं. अभी उसे दक्षिण अफ़्रीका, वेस्ट इंडीज़ और भारत के ख़िलाफ़ खेलना है. ये मैच आसान नहीं होंगे. </p><p>अगर श्रीलंका की टीम तीनों मैच जीत जाती है, तो उसके 12 अंक हो जाएँगे. </p><p>अगर उसके सिर्फ़ 10 अंक हुए, तो उसे इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैचों के नतीजों का इंतज़ार करना होगा.</p><h1>7. वेस्टइंडीज़ की उम्मीदें</h1><p>वेस्टइंडीज़ के खाते में सिर्फ़ तीन अंक हैं और उसे अभी भारत, श्रीलंका और अफ़गानिस्तान से मैच खेलना बाक़ी है. </p><figure> <img alt="वेस्ट इंडीज़" src="https://c.files.bbci.co.uk/3B81/production/_107533251_34a007e3-56b4-4476-9445-22a6294f6cd7.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>तीनों मैच जीतने के बावजूद उसे भी कई देशों के मैचों के नतीजे पर निर्भर करना पड़ेगा. </p><p>वेस्टइंडीज़ के लिए समीकरण काफ़ी कठिन नज़र आते हैं. </p><h1>8. पाकिस्तान का सपना होगा पूरा?</h1><p>इस विश्व कप में पाकिस्तान की उम्मीद अभी ख़त्म नहीं हुई है. उसके पास पाँच अंक है और उसे तीन मैच और खेलने हैं. </p><p>उन्हें अब न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश और अफ़गानिस्तान से खेलना बाक़ी है. </p><p>अगर पाकिस्तान की टीम सभी मैच जीत जाती है, तो उसके 11 अंक हो जाएँगे. </p><p>लेकिन साथ ही उसे ये भी उम्मीद रहेगी कि इंग्लैंड एक मैच से ज़्यादा न जीते. </p><p>साथ ही बांग्लादेश और श्रीलंका भी कम के कम एक-एक मैच ज़रूर हार जाएँ.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें