26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शिखर धवन अंगूठे में चोट के कारण हुए बाहर, टीम इंडिया को झटका

<figure> <img alt="शिखर धवन" src="https://c.files.bbci.co.uk/134A5/production/_107331097_gettyimages-1148679104-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>विश्व कप टूर्नामेंट से टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन अंगूठे में चोट लगने के कारण कम से कम तीन हफ़्तों के लिए बाहर हो गए हैं. विश्व कप 30 मई को शुरू हुआ है और 14 जुलाई को फ़ाइनल मैच है. </p><p>यह भारत […]

<figure> <img alt="शिखर धवन" src="https://c.files.bbci.co.uk/134A5/production/_107331097_gettyimages-1148679104-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>विश्व कप टूर्नामेंट से टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन अंगूठे में चोट लगने के कारण कम से कम तीन हफ़्तों के लिए बाहर हो गए हैं. विश्व कप 30 मई को शुरू हुआ है और 14 जुलाई को फ़ाइनल मैच है. </p><p>यह भारत के लिए तगड़ा झटका है क्योंकि शिखर धवन ने पिछले हफ़्ते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 109 गेंद पर 117 रन की शानदार पारी खेली थी. धवन को इसी मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ नाथन कल्टर की गेंद पर बाएं अंगूठे में चोट लगी थी. हालांकि धवन चोट के बावजूद आउट होने तक खेलते रहे थे. </p><p>इस चोट के कारण शिखर धवन फील्डिंग नहीं कर पाए थे और उनकी जगह को रवींद्र जडेजा ने पूरी फील्डिंग की थी. शिखर के अंगूठे का स्कैन हुआ तो पता चला कि फ्रैक्चर है. </p><p>भारत विश्व कप में अब तक दो ही मैच खेल पाया है. शिखर धवन के नहीं होने से कप्तान कोहली को रोहित शर्मा के साथ किसी नए ओपनर की तलाश करनी होगी. </p><figure> <img alt="शिखर धवन" src="https://c.files.bbci.co.uk/2781/production/_107331101_e2bbe758-644b-4e8a-b36c-8cb8b7a5ec86.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>विश्व कप 2019 के लिए ऋषभ पंत और अंबाती रायुडू को अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है. शिखर धवन ने भारत के लिए 130 इंटरनेशनल वनडे खेला है और 44 के औसत से 5,480 रन बनाए हैं. धवन के नाम 17 शतक हैं और 27 अर्ध शतक. </p><p>जून में भारत का मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, वेस्ट इंडीज़ और इंग्लैंड से है. ज़ाहिर है इन मैचों से शिखर धवन बाहर रहेंगे. धवन की ग़ैर-मौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. लेकिन केएल राहुल ओपनर के तौर पर आते हैं तो विराट कोहली को चौथे नंबर के लिए सोचना होगा. </p><p>शिखर धवन की जगह भरने के लिए ऋषभ पंत और मुंबई के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की बात चल रही है. शिखर के अंगूठे में फ्रैक्चर का पता तब चला जब वो गुरुवार को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ होने वाले मैच के लिए टीम के साथ नौटिंगम नहीं पहुंचे. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें