32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जालियांवाला बाग पर पीएम ने मन की बात में की चर्चा

छापेमारी के बाद भी हो रहा इलाज, कार्रवाई का भय नहीं डीएम ने छापा मार अस्पताल चलानेवाले पर दर्ज करायी थी प्राथमिकी औरंगाबाद नगर : एक तरफ जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए लगातार निर्देश दे रहे हैं, तो दूसरी ओर जिले में अवैध रूप से चल रहे […]

छापेमारी के बाद भी हो रहा इलाज, कार्रवाई का भय नहीं

डीएम ने छापा मार अस्पताल चलानेवाले पर दर्ज करायी थी प्राथमिकी
औरंगाबाद नगर : एक तरफ जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए लगातार निर्देश दे रहे हैं, तो दूसरी ओर जिले में अवैध रूप से चल रहे क्लिनिकों पर लगातार कार्रवाई करने की बात भी कर रहे हैं. इसके बावजूद क्लिनिक चलाने वाले लोगों का हौसला इतना बुलंद है कि डीएम की कार्रवाई के बाद भी डर नहीं है. 15 दिन पूर्व महावीर अस्पताल में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने स्वयं छापेमारी कर अस्पताल चलाने वाले व्यक्ति जितेंद्र कुमार के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. उसके बाद भी महावीर अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
इसका खुलासा शनिवार की रात उस वक्त हुआ जब बारुण प्रखंड के कांस गांव की प्रसव पीड़ित महिला परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंची और कुछ ही क्षण बाद दलालों ने मरीज व उसके परिजनों को बहला-फुसलाकर महावीर अस्पताल में पहुंचा दिया, जहां महिला का साधारण प्रसव हुआ. हालांकि महावीर अस्पताल में मरीज को इलाज किये जाने की सूचना वरीय पदाधिकारियों को भी लग गयी. इसी बीच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नागेंद्र प्रसाद शर्मा और सदर प्रखंड के प्रभारी अंचलाधिकारी अजीत कुमार ने रात्रि में ही अस्पताल में छापेमारी की तो मरीज को अस्पताल में पाया. सबसे बड़ी बात यह है
कि जिस अस्पताल चलानेवाले व्यक्ति के ऊपर प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज हुई है, वह वहां पर मौजूद था,फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जब इस संबंध में सदर अंचलाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नॉर्मल प्रसव हुआ था, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इधर क्लिनिक चलाने वाला व्यक्ति जितेंद्र कुमार ने बताया कि क्लिनिक बंद करने का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके कारण एक डॉ सुमित कुमार द्वारा नॉर्मल प्रसव व इलाज किया गया है.
डकैती कांड का आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल
साड़ी व्यवसायी से लूटे साढ़े छह लाख
परसथुआं में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
विभिन्न बाजारों से तकादा कर कार से लौट रहे थे साड़ी व्यवसायी
बाइक सवार चार अपराधियों ने बंदूक के बल पर की लूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें