25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

परेशानियों को देखते हुए परीक्षा शुल्क ऑफलाइन जमा करने की सुविधा ई-मेल, मोबाइल फोन नंबर देकर आवेदन को अपडेट करना होगा छात्रों को आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) के अधीन संचालित कॉलेजों के बीए, बीएससी, बीकॉम ऑनर्स एवं प्रोग्राम, बीबीए, बीसीए, एलएलबी के छठे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए ऑनलाईन फॉर्म भरना शुरू हो […]

परेशानियों को देखते हुए परीक्षा शुल्क ऑफलाइन जमा करने की सुविधा

ई-मेल, मोबाइल फोन नंबर देकर आवेदन को अपडेट करना होगा छात्रों को

आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) के अधीन संचालित कॉलेजों के बीए, बीएससी, बीकॉम ऑनर्स एवं प्रोग्राम, बीबीए, बीसीए, एलएलबी के छठे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए ऑनलाईन फॉर्म भरना शुरू हो गया है. आवेदनकारी स्टूडेंटसों से अपना ई-मेल और मोबाइल फोन नंबर को फॉर्म में भरने के बाद उसे अपडेट करने का आग्रह किया गया है.

स्टूडेंटस www.tcsion.com/EForms/html/form57041/login पर फॉर्म फिलअप कर जरूरी ब्यौरे भर सकते हैँ. लिंक पर क्लिक करने के बाद स्टूडेंटस अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग-इन कर सकते हैँ. आवेदनकारी स्टूडेंटस को ऑफलाईन परीक्षा शुल्क जमा की छूट दी जा रही है. स्टूडेंटस कॉलेज द्वारा अधिकृत बैंकों में परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे. ऑनर्स पाठयक्रम के लिए परीक्षार्थी 16 जून तक फॉर्म भर सकेंगे.

रजिस्ट्रार डॉ सुबल चंद्र दे ने कहा कि ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा करने में परीक्षार्थियों को होनेवाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें परीक्षा शुल्क ऑफलाइन जमा कराने की छूट दी गयी है. परीक्षा शुल्क जमा करने और कॉलेज प्रबंधन द्वारा कक्षाओं में छात्र की उपस्थिति का ब्यौरा दिये जाने के बाद स्टूडेंटस अपना एडमिट कार्ड अपने ई-मेल एकाउंट से डाउनलोड कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी एवं इसके अधीनस्थ कॉलेजों में परीक्षा एवं परीक्षा परिणाम प्रकाशन व अन्य कार्य समय पर पूरा करने के प्रयास किये जा रहे हैँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें